Jaipur News: ‘पुलिस DNA टेस्ट करा ले, बच्चा मेरा है’—हेड कॉन्स्टेबल से भिखारी बने शख्स की दिल दहला देने वाली कहानी
- sanjay sahu
- 31 Aug, 2024
Jaipur News: ‘पुलिस DNA टेस्ट करा ले, बच्चा मेरा है’—हेड कॉन्स्टेबल से भिखारी बने शख्स की दिल दहला देने वाली कहानी
Jaipur News: जयपुर के किडनैपिंग मामले में एक बड़ा मोड़ आया है। शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में एक दो साल का बच्चा एक शख्स से लिपटकर रोता नजर आ रहा है, जिस पर बच्चे को अगवा करने का आरोप है। आरोपी ने जब बच्चे का अपहरण किया था, तब वह सिर्फ 11 महीने का था और पिछले 14 महीने से वह आरोपी के साथ रह रहा था। आरोपी ने बच्चे को प्यार और देखभाल दी, उसे मां और पिता दोनों का प्यार दिया।
Jaipur News: जब पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया और बच्चे को उसके परिजनों को सौंपा, तो बच्चे की प्रतिक्रिया देखकर पुलिस भी चकित रह गई। बच्चा मां की गोदी से जाने के लिए तैयार नहीं था और आरोपी से लिपटकर रो रहा था। आरोपी भी बच्चे को रोते देख भावुक हो गया। पुलिस ने काफी मुश्किल से बच्चे को उसके परिजनों के हवाले किया।
Jaipur News: आरोपी का दावा: बच्चा उसका ही है
Jaipur News: आरोपी तनुज चाहर ने दावा किया है कि बच्चा उसका बेटा है। चाहर, जो कि यूपी पुलिस का निलंबित हेड कॉन्स्टेबल है, ने कहा है कि पुलिस डीएनए टेस्ट कराकर इस बात की पुष्टि कर सकती है। उसका कहना है कि बच्चे की मां उसकी बुआ की बेटी है और वह उससे लंबे समय से प्यार करता था। जब उसके परिवार को इस बारे में पता चला, तो खाप पंचायत ने उसकी शादी जयपुर में करवा दी।
Jaipur News: चाहर का दावा है कि प्रेमिका की शादी के बाद भी उसने उसे छोड़ने का विचार नहीं किया। वह प्रेमिका को पाने के लिए हर संभव प्रयास करता रहा, यहां तक कि पुलिस की नौकरी छोड़कर भिखारी बन गया। वह जयपुर के फुटपाथ पर भी सोया और मजदूरी भी की। अंततः उसने अपनी खोई हुई प्रेमिका को खोज निकाला और उसके पति से दोस्ती कर उसके घर आने-जाने लगा। जब महिला प्रेग्नेंट हुई और बच्चे को जन्म दिया, तो उसने महिला से संबंध खत्म कर दिए। इसके बाद चाहर ने 14 जून 2023 को अपने दोस्तों के साथ मिलकर बच्चे को अगवा कर लिया। हालांकि, उसने बच्चे को किसी भी प्रकार की क्षति नहीं पहुंचाई और न ही उसकी मां को धमकी दी।
Jaipur News: अब 11 महीने का बच्चा दो साल का हो गया है और उसे आरोपी ही अपना मानता है। चाहर ने बच्चे को लेकर कई राज्यों में भटकते हुए उसे किसी भी प्रकार की चोट नहीं पहुंचाई। किडनैपर आमतौर पर फिरौती मांगता है, लेकिन चाहर ने ऐसा कुछ नहीं किया। वह बस बच्चे की मां का हाल जानने के लिए उसे फोन करता था।
Jaipur News: चाहर का पारिवारिक जीवन
Jaipur News: चाहर पहले से शादीशुदा है और उसने अपनी पत्नी को छोड़कर साधु बनने का निर्णय लिया था। उसका एक 21 साल का बेटा भी है और उसकी पत्नी ने उस पर भरण-पोषण का मुकदमा दर्ज कराया है।
Jaipur News: इस घटना के बाद, सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने चाहर के प्रति सहानुभूति जताई है, जबकि कई लोग उसकी कार्रवाई की आलोचना कर रहे हैं। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और इसके आगे के घटनाक्रम पर नजर रखी जा रही है।