Guwahati Murder Case: पत्नी ने पहले पति को उतारा मौत के घाट, फिर घर में ही गाड़ दी लाश, जानें क्या है मामला

Guwahati Murder Case: नई दिल्ली: गुवाहाटी के पांडु इलाके में एक चौंकाने वाली घटना में 38 वर्षीय रहीमा खातून ने अपने पति सबिआल रहमान की हत्या कर शव को घर के परिसर में दफना दिया। पुलिस के अनुसार, कबाड़ व्यापारी सबिआल की हत्या 26 जून की रात उनकी पत्नी रहीमा ने की। उसने शुरुआत में परिचितों को बताया कि सबिआल काम के सिलसिले में केरल गया है। लेकिन 12 जुलाई को सबिआल के भाई ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज की।
इसके बाद 13 जुलाई को रहीमा ने जलुकबाड़ी थाने में आत्मसमर्पण कर हत्या की बात कबूल की। डीसीपी (पश्चिम) पद्मनाभ बरूआ ने बताया कि 26 जून की रात नशे में धुत सबिआल और रहीमा के बीच झगड़ा हुआ, जिसमें सबिआल को चोट लगने से मौत हो गई। रहीमा ने शव को घर में ही पांच फीट गहरे गड्ढे में दफना दिया। पुलिस को शक है कि इस अपराध में 2-3 अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं, क्योंकि अकेले शव दफनाना मुश्किल है। जांच जारी है।