CG News: 2023 के चुनाव में हुई वोट चोरी: कांग्रेस, वोटर लिस्ट की 5 बिंदुओं पर जांच करेगी पीसीसी

CG News: रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने वोट चोरी का मुद्दा उठाया है। कांग्रेस ने आशंका जताई है कि, साल 2023 के विधानसभा चुनाव में बड़े पैमाने पर वोटों की हेराफेरी की गई थी। इसकी जांच के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) ने सभी जिला, शहर, नगर और मंडल को पत्र जारी किया है।
CG News: इसमें कहा गया है कि स्थानीय स्तर पर मतदाता सूचियों का गहन पुनर्निरीक्षण किया जाए। उसमें गड़बड़ियों को चिन्हित कर रिपोर्ट तैयार की जाए। प्रदेश के सभी जिलों से रिपोर्ट आने के बाद पार्टी सरकार के खिलाफ बड़े आंदोलन की तैयारी भी करेगी।
CG News: पांच प्रमुख बिंदुओं करेंगे जांच
1.डुप्लीकेट मतदाता- एक ही नाम का मतदाता अलग-अलग वार्डों या क्षेत्रों में दर्ज तो नहीं है।
2.फर्जी और अमान्य पते- ऐसे पते जहां कोई निवासरत नहीं है, लेकिन मतदाता सूची में नाम होगा।
3.एक ही पते पर थोक में मतदाता - एक मकान या छोटे पते पर बड़ी संख्या में वोटर का होना।
4.अमान्य तस्वीरें- ऐसे वोटर जिनके नाम वोटर लिस्ट में है और गलत तस्वीर है।
5.फॉर्म-6 का दुरुपयोग- नए मतदाता जोड़ने की प्रक्रिया में फॉर्म-6 का गलत इस्तेमाल।