MP News : कान्हा टाइगर रिजर्व में ‘बघवा संगत’ कार्यक्रम शुरू, वन्यजीव संरक्षण और ग्रामीण जागरूकता को बढ़ावा

MP News : मंडला। कान्हा टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने वन्यजीव संरक्षण और ग्रामीण विकास को मजबूत करने के लिए एक अनूठी पहल शुरू की है। ‘बघवा संगत’ नामक इस नए कार्यक्रम की शुरुआत परिक्षेत्र सिझोरा बफर के ग्राम धरमपुरी से की गई। इसका उद्देश्य ईको विकास समिति के सदस्यों के साथ संवाद बढ़ाना, बुजुर्गों के अनुभवों को समझना, ग्रामीणों की समस्याओं को सुनना और उनके समाधान के लिए सहयोग करना है।
MP News : जागरूकता और परिचर्चा का मंच
कार्यक्रम के दौरान वन्यजीव संरक्षण और ग्राम विकास पर प्रस्तुतिकरण, वीडियो और प्रेरणादायक फिल्मों के जरिए चर्चा हुई। कान्हा टाइगर रिजर्व के एसडीओ आशीष पांडे ने बताया कि यह पहल रिजर्व से सटे गांवों के निवासियों के साथ नियमित संवाद स्थापित करने के लिए शुरू की गई है। ‘बघवा संगत’ के तहत ग्रामीणों के साथ विचार-विमर्श कर उनकी समस्याओं का समाधान और वन्यजीव संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाई जाएगी।
MP News : बारिश और त्यौहार के बीच उत्साह
सोमवार को भारी बारिश के बावजूद पोला त्यौहार के अवसर पर ग्रामीणों की शानदार भागीदारी ने आयोजकों का उत्साह बढ़ाया। इस कार्यक्रम को नियमित रूप से गांवों में शाम के समय आयोजित करने की योजना है, ताकि ग्रामीणों तक पहुंच बनाई जा सके और उनके साथ सकारात्मक सहयोग कायम हो सके।