Breaking News
:

CG News : सियोल में CM साय और ATCA की अहम मुलाकात, छत्तीसगढ़ में निवेश की संभावनाओं पर हुई चर्चा

CG News

CG News : रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने दक्षिण कोरिया दौरे के दौरान सियोल में एडवांस्ड टेक्नोलॉजी सेंटर एसोसिएशन (ATCA) के चेयरमैन ली जे जेंग और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। ATCA, जिसमें आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स, सेमीकंडक्टर, फार्मा और टेक्सटाइल जैसे क्षेत्रों की 60 से अधिक प्रमुख कंपनियां शामिल हैं, ने छत्तीसगढ़ के साथ व्यापारिक साझेदारी में गहरी रुचि दिखाई।


CG News : निवेशकों के लिए अनुकूल माहौल


मुख्यमंत्री साय ने ATCA प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार निवेशकों को एक अनुकूल और सहयोगी वातावरण प्रदान करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने चेयरमैन ली जे जेंग और उनके सहयोगियों को आगामी भारत दौरे पर छत्तीसगढ़ आने का निमंत्रण दिया, ताकि वे राज्य में निवेश और सहयोग की संभावनाओं का प्रत्यक्ष अवलोकन कर सकें। साय ने जोर देकर कहा कि छत्तीसगढ़ में आईआईटी, आईआईएम, एनआईटी और एम्स जैसे प्रतिष्ठित संस्थान मौजूद हैं, जो विश्वस्तरीय प्रतिभा प्रदान करते हैं। साथ ही, राज्य का ‘प्लग एंड प्ले’ ढांचा और मजबूत लॉजिस्टिक्स नेटवर्क इसे ATCA के अनुसंधान और विकास केंद्रों के लिए एक आदर्श हब बनाता है।


CG News : अवसरों की भूमि


सीएम साय ने सियोल में इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स इन कोरिया (ICCK) के सहयोग से आयोजित छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा, “छत्तीसगढ़ दक्षिण कोरियाई कंपनियों के लिए असीमित अवसरों की धरती है।” उन्होंने बताया कि दक्षिण कोरिया भारत के शीर्ष तीन इस्पात निर्यात स्थलों में शामिल है और छत्तीसगढ़, देश का प्रमुख इस्पात उत्पादक राज्य होने के नाते, इस साझेदारी को और मजबूत करने के लिए तैयार है। साय ने यह भी रेखांकित किया कि छत्तीसगढ़ खनिज संसाधनों से समृद्ध है, विशेष रूप से लिथियम की प्रचुर उपलब्धता इसे इलेक्ट्रिक वाहन (EV) क्रांति और अगली पीढ़ी के उद्योगों के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र बनाती है।


CG News : औद्योगिक नीति 2024-30 और वैश्विक सहयोग


मुख्यमंत्री ने ICCK को नॉलेज पार्टनर के रूप में शामिल करने की घोषणा की और कहा कि छत्तीसगढ़ की औद्योगिक नीति 2024-30 के तहत तकनीक, कौशल विकास और वैश्विक सहयोग को नई दिशा दी जाएगी। उन्होंने विश्वास जताया कि दक्षिण कोरिया की नवाचार क्षमता और छत्तीसगढ़ के प्राकृतिक संसाधनों का संगम एक नए विकास युग की शुरुआत करेगा। साय ने कहा, “हमारी सरकार निवेशकों को सिंगल विंडो क्लियरेंस, भूमि आवंटन और सहयोगी नीतियों के माध्यम से हर संभव सहायता प्रदान कर रही है।”


CG News : रोजगार और औद्योगिक विकास को बढ़ावा


मुख्यमंत्री ने जोर दिया कि छत्तीसगढ़ तेजी से प्रगति कर रहा है और यहां उद्योग-अनुकूल नीतियां, प्रचुर संसाधन, कुशल मानव संसाधन और मजबूत बुनियादी ढांचा मौजूद है। उन्होंने ATCA की कंपनियों से आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स, सेमीकंडक्टर, फार्मा और टेक्सटाइल जैसे उभरते क्षेत्रों में निवेश करने का आह्वान किया। साय ने कहा, “इससे न केवल प्रदेश के युवाओं को बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर मिलेंगे, बल्कि स्थानीय उद्योगों को भी नई ताकत मिलेगी।”

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us