Bihar News: बिहार में घुसे जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकी, पुलिस मुख्यालय ने जारी किया हाई अलर्ट

Bihar News: पटना: बिहार पुलिस मुख्यालय ने राज्य के सभी जिलों में हाई अलर्ट जारी किया है। खुफिया सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी नेपाल के रास्ते बिहार में घुस आए हैं। इन आतंकियों की पहचान हसनैन अली अवान (रावलपिंडी), आदिल हुसैन (उमरकोट), और मोहम्मद उस्मान (बहावलपुर) के रूप में हुई है। पुलिस मुख्यालय ने इनके नाम, फोटो, और पासपोर्ट विवरण जिलों के साथ साझा किए हैं।
Bihar News: सूत्रों के मुताबिक, ये आतंकी अगस्त के दूसरे सप्ताह में काठमांडू पहुंचे और तीसरे सप्ताह में नेपाल-बिहार सीमा के रास्ते राज्य में दाखिल हुए। आशंका है कि ये किसी बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम देने की फिराक में हैं। बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव और वोटर अधिकार यात्रा जैसे बड़े आयोजनों के मद्देनजर यह खबर चिंता का विषय है। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव जैसे नेताओं की सभाओं में भारी भीड़ उमड़ रही है, जिससे सुरक्षा चुनौतियां बढ़ गई हैं।
Bihar News: पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को स्थानीय खुफिया तंत्र को सक्रिय करने और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं। सीमावर्ती जिलों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। PHQ ने आतंकियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई और सूचना संकलन पर जोर दिया है ताकि किसी भी संभावित खतरे को रोका जा सके।