MP News : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बोले- ऊर्जा क्षेत्र में मध्य प्रदेश ने रचा इतिहास, 51 हजार भर्तियों की घोषणा

MP News : भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ऊर्जा विभाग के एक भव्य आयोजन में हिस्सा लेते हुए कहा कि आज के समय में पानी और वायु की तरह ऊर्जा का भी विशेष महत्व है। पंचतत्वों में अग्नि तत्व के माध्यम से ऊर्जा की अहम भूमिका को रेखांकित करते हुए उन्होंने प्रदेश के ऊर्जा क्षेत्र में किए गए क्रांतिकारी कार्यों की चर्चा की। इस अवसर पर उन्होंने विद्युत कंपनियों के लिए 51 हजार नई भर्तियों की घोषणा की और केंद्र सरकार के नेतृत्व की सराहना की।
MP News : ऊर्जा क्षेत्र में मध्य प्रदेश की उपलब्धियां
मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश आज बिजली के मामले में सरप्लस राज्य बन चुका है। उन्होंने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “कांग्रेस के शासनकाल में शाम होते ही अंधेरा छा जाता था और बिजली की कमी से हाहाकार मचता था। लेकिन हमारी सरकार ने ऊर्जा क्षेत्र को न केवल मजबूत किया, बल्कि इसे आत्मनिर्भर बनाया। आज दिल्ली मेट्रो भी मध्य प्रदेश की बिजली से चल रही है।” उन्होंने यह भी बताया कि वर्ष 2047 तक प्रदेश में बिजली की कोई कमी नहीं होगी।
MP News : 51 हजार भर्तियों की घोषणा
सीएम ने ऊर्जा विभाग में 51 हजार नए पदों पर भर्ती की घोषणा की। उन्होंने कहा, “ये भर्तियां युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्रदान करेंगी और ऊर्जा क्षेत्र को और सशक्त बनाएंगी।” इसके साथ ही, उन्होंने 4,000 मेगावाट के नए बिजली प्लांट के लिए एमओयू साइन करने की जानकारी दी।
MP News : सोलर ऊर्जा और सांची सोलर सिटी
मुख्यमंत्री ने सोलर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए किए गए प्रयासों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि किसानों को सोलर ऊर्जा प्लांट उपलब्ध कराए जा रहे हैं, ताकि वे अपनी बिजली खुद उत्पादित कर सकें। साथ ही, सांची को देश की पहली सोलर सिटी के रूप में विकसित किया गया है। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार ने गरीब वर्ग के लिए 6,000 करोड़ रुपये की सब्सिडी प्रदान की है, ताकि उन्हें सस्ती और निर्बाध बिजली मिल सके।”
MP News : कोयले का बकाया चुकाया, ऊर्जा क्षेत्र में सुधार
सीएम ने बताया कि पहले कोयले के भुगतान में देरी के कारण बिजली उत्पादन में समस्याएं आती थीं, लेकिन बीजेपी सरकार ने पुराने बकाये का भुगतान कर इस समस्या को समाप्त किया। अब बिजली उत्पादन में कोई रुकावट नहीं आती। उन्होंने कहा, “हमने ऊर्जा क्षेत्र में ऐतिहासिक सुधार किए हैं, जिसका लाभ पूरे प्रदेश को मिल रहा है।”
MP News : राष्ट्रीय अध्यक्ष की सहृदयता
मुख्यमंत्री ने इस आयोजन के लिए समय निकालने की बात कही। उन्होंने बताया कि उनकी व्यस्तता के बावजूद यह कार्यक्रम महत्वपूर्ण था, क्योंकि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जबलपुर में थे। उन्होंने कहा, “आमतौर पर जब राष्ट्रीय अध्यक्ष होते हैं, तो मुख्यमंत्री को उनके साथ रहना होता है, लेकिन हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष इतने सहृदय हैं कि उन्होंने इस कार्यक्रम के लिए सहर्ष अनुमति दी।”