MP News : चलती बाइक पर गिरी आकाशीय बिजली, एक युवक की मौत, दूसरा घायल

MP News : शाजापुर। मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के कालापीपल थाना क्षेत्र में शनिवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब भैंसायागढ़ा जोड़ के पास चलती बाइक पर सवार दो युवकों पर आकाशीय बिजली गिर गई। इस घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को तत्काल भोपाल रेफर किया गया है।
पुलिस के अनुसार, यह हादसा कालापीपल के भैंसायागढ़ा जोड़ पर शनिवार शाम को हुआ। दोनों युवक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे, तभी अचानक आकाशीय बिजली उनके ऊपर गिर गई। बिजली की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक बुरी तरह झुलस गया। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
घटना की सूचना मिलते ही कालापीपल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए भोपाल रेफर किया गया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।