Breaking News
:

MP News : मोहन कैबिनेट की बैठक में लिए गए कई अहम फैसले, कानून व्यवस्था, स्वास्थ्य, मेडिकल हब और धार्मिक पर्यटन पर दिया जोर

MP News

MP News : भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगी। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन फैसलों की जानकारी दी। कैबिनेट ने प्रदेश के विकास, कानून व्यवस्था, स्वास्थ्य, और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई अहम कदम उठाए।


MP News : थानों में जांच के लिए टैबलेट वितरण


प्रदेश के सभी पुलिस थानों में जांच प्रक्रिया को डिजिटल और पारदर्शी बनाने के लिए जांच अधिकारियों को टैबलेट प्रदान किए जाएंगे। पहले चरण में 1,732 अधिकारियों को टैबलेट दिए जाएंगे, और चरणबद्ध तरीके से कुल 25,000 टैबलेट खरीदे जाएंगे। इस योजना की लागत 75 करोड़ रुपये है। टैबलेट्स में जीपीएस सिस्टम होगा, जिससे जांच रिपोर्ट स्वचालित रूप से संबंधित थानों में पहुंचेगी। इसके लिए अधिकारियों को विशेष प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।


MP News : अभियोजन अधिकारियों की संख्या में वृद्धि 


न्याय प्रक्रिया को तेज करने के लिए कैबिनेट ने 610 नए अभियोजन अधिकारी के पद सृजित करने की मंजूरी दी। अब प्रत्येक कोर्ट में एक लोक अभियोजक की नियुक्ति होगी, ताकि न्याय जल्द और प्रभावी ढंग से मिल सके। अतिरिक्त जिला अभियोजकों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।


MP News : मध्य प्रदेश बनेगा सेंट्रल इंडिया का मेडिकल हब


कैबिनेट ने स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ा कदम उठाते हुए हर जिले में मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की योजना को मंजूरी दी। वर्तमान में प्रदेश में 30 मेडिकल कॉलेज हैं, जिनमें 2,575 एमबीबीएस और 1,357 पीजी सीटें उपलब्ध हैं। कटनी, धार, और पन्ना में नए मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश को सेंट्रल इंडिया का मेडिकल हब बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है।


MP News : धार्मिक और आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा


मध्य प्रदेश को ग्लोबल स्प्रिचुअल हब बनाने की दिशा में भी कई कदम उठाए गए। कान्हा, बांधवगढ़, और पेंच टाइगर कॉरिडोर को विकसित करने के साथ-साथ बंदरगाहों से कनेक्टिविटी बढ़ाने पर काम होगा। 29 और 30 अगस्त को रीजनल टूरिज्म सम्मेलन का आयोजन होगा, जिससे बुंदेलखंड और चंबल क्षेत्र को विशेष लाभ मिलेगा। मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि गणेश चतुर्थी का त्योहार धार्मिक और राष्ट्रीय महत्व का है। इसे देखते हुए इस दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। साथ ही, धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए देश-विदेश और कॉरपोरेट क्षेत्र की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।


MP News : ऊर्जा और जलापूर्ति पर जोर


ऊर्जा क्षेत्र में ‘वन नेशन वन ग्रिड’ योजना के तहत तापगृहों तक कोयला आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। जल निगम और नल-जल योजना के लिए सोलर और पवन ऊर्जा पर आधारित प्रोजेक्ट शुरू किए जाएंगे। 100 मेगावाट सोलर और 60 मेगावाट पवन ऊर्जा का उपयोग होगा। साथ ही, महाकालेश्वर से इंदौर और पीथमपुर तक मेट्रो के लिए सर्वे शुरू होगा, जिसकी डीपीआर 9 लाख रुपये प्रति किलोमीटर की दर से तैयार की जाएगी।


MP News : कटनी में 56,454 करोड़ का निवेश


केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मध्य प्रदेश के लिए 73 करोड़ रुपये की 27 परियोजनाओं की घोषणा की है। कटनी में 56,454 करोड़ रुपये के निवेश के लिए एमओयू साइन किए गए हैं। इससे क्षेत्र में औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।


MP News : नगर पंचायतों के लिए नई व्यवस्था


नगर पंचायतों के अप्रत्यक्ष चुनावों में आर्थिक अनियमितता और अस्थिरता की शिकायतों को देखते हुए कैबिनेट ने भविष्य में प्रत्यक्ष चुनाव कराने का निर्णय लिया है। हालांकि, तत्काल प्रभाव से एक अध्यादेश लाया जाएगा, ताकि अध्यक्ष सुचारु रूप से कार्य कर सकें।


MP News : मोहन कैबिनेट की बैठक में लिए गए कई अहम फैसले, कानून व्यवस्था, स्वास्थ्य, मेडिकल हब और धार्मिक पर्यटन पर दिया जोर : जीतू पटवारी के बयान की निंदा


मंत्री विजयवर्गीय ने कांग्रेस नेता जीतू पटवारी के महिलाओं के शराब पीने संबंधी बयान को बेवकूफी भरा और निंदनीय बताया। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की महिलाएं धार्मिक और परंपरागत मूल्यों का सम्मान करती हैं। इस तरह का बयान महिलाओं का अपमान है।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us