CG News : सांसद महेश कश्यप ने पीएम मोदी को दिया बस्तर दशहरा का न्योता, स्मृति चिन्ह भेंट कर जताया आभार

CG News : नई दिल्ली/रायपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर सांसद महेश कश्यप ने अपनी धर्मपत्नी चंपा कश्यप और सुपुत्री क्षमता कश्यप के साथ नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सौजन्य मुलाकात की। इस मुलाकात में सांसद ने प्रधानमंत्री को विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरे में शामिल होने का औपचारिक निमंत्रण दिया, जिसे पीएम मोदी ने स्नेह और उत्साह के साथ स्वीकार किया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे समय निकालकर इस सांस्कृतिक महोत्सव में शामिल होने का प्रयास करेंगे। इस मुलाकात ने बस्तर की सांस्कृतिक धरोहर को राष्ट्रीय मंच पर एक बार फिर उजागर किया।
CG News : मुलाकात में बस्तर की सांस्कृतिक झलक मुलाकात के दौरान सांसद महेश कश्यप ने प्रधानमंत्री को बस्तर की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक एक स्मृति चिन्ह भेंट किया। उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं और विकास कार्यों के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश ने पिछले 11 वर्षों में कई ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की हैं। इस मौके पर सांसद की सुपुत्री क्षमता ने प्रधानमंत्री को सादर नमस्कार किया, जिससे प्रसन्न होकर पीएम मोदी ने बच्ची को टॉफी देकर स्नेह जताया। यह भावनात्मक क्षण मुलाकात को और भी यादगार बना गया।
CG News : बस्तर दशहरा: अनूठा सांस्कृतिक उत्सव बस्तर दशहरा, जो 75 दिनों तक चलने वाला विश्व का सबसे लंबा दशहरा उत्सव है, अपनी अनूठी परंपराओं और आदिवासी संस्कृति के लिए प्रसिद्ध है। यह पर्व भगवान राम से नहीं, बल्कि स्थानीय देवी-देवताओं और आदिवासी परंपराओं से जुड़ा है। इस वर्ष यह उत्सव 4 अगस्त से 19 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है, जिसमें मुरिया दरबार, रथ परिक्रमा, और मावली परघाव जैसे अनुष्ठान शामिल हैं। सांसद कश्यप ने पीएम मोदी को इस पर्व की महत्ता बताते हुए इसमें शामिल होने का आग्रह किया।
CG News : पीएम का आश्वासन, बस्तर में उत्साह प्रधानमंत्री मोदी ने बस्तर दशहरे के निमंत्रण को स्वीकार करते हुए कहा कि वे इस अनूठे सांस्कृतिक उत्सव में शामिल होने का प्रयास करेंगे। उनके इस आश्वासन से बस्तर के लोगों में उत्साह का माहौल है। स्थानीय नेताओं और समुदाय ने इस मुलाकात को बस्तर की सांस्कृतिक पहचान को राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देने वाला कदम बताया है। सांसद कश्यप ने भी इस मुलाकात को बस्तर के लिए गर्व का क्षण करार दिया।
CG News : बस्तर के विकास पर चर्चा मुलाकात के दौरान सांसद ने बस्तर के विकास से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की। उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं, विशेष रूप से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास परियोजनाओं जैसे बोधघाट डैम और इंद्रावती-महानदी इंटरलिंकिंग परियोजना, के लिए पीएम का आभार जताया। कश्यप ने कहा कि इन परियोजनाओं से बस्तर में सिंचाई, बिजली, और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे, जिससे क्षेत्र की तस्वीर बदल जाएगी।