Raipur City Crime : अंधेकत्ल की गुत्थी चंद घंटों में सुलझी, महिला सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, जानें क्या है वजह

- Rohit banchhor
- 25 Aug, 2025
पुलिस ने आरोपियों से मृतक का मोबाइल फोन, हत्या में प्रयुक्त लकड़ी का बट्टा, और मोटरसाइकिल जब्त कर लिया।
Raipur City Crime : रायपुर। राजधानी रायपुर के थाना खमतराई क्षेत्र में रावाभाठा के मिलाल बाड़ा के पीछे एक खाली प्लॉट में युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने चंद घंटों के भीतर इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाते हुए 1 महिला सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। हत्या का कारण अवैध संबंध बताया जा रहा है।
बता दें कि 25 अगस्त 2025 को सुबह थाना खमतराई क्षेत्र के रावाभाठा में मिलाल बाड़ा के पीछे एक खाली प्लॉट में एक व्यक्ति का शव बोरी में भरा हुआ मिला। शव के हाथ-पैर रस्सी से बंधे थे और चेहरा कपड़े से ढका हुआ था। प्रारंभिक जांच में पता चला कि मृतक के सिर पर धारदार हथियार से कई वार किए गए थे, जिससे उसकी मौत हो गई। फॉरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव का निरीक्षण किया और साक्ष्य एकत्र किए। मृतक की पहचान रामा माडे (23 वर्ष), निवासी मलकानगिरी, उड़ीसा, हाल पता आरआर इंडस्ट्रीज, मेटल पार्क, रावाभाठा, रायपुर के रूप में हुई।
जांच के दौरान पुलिस ने मृतक रामा माडे की पहचान सुनिश्चित की, जो आरआर इंडस्ट्रीज में मजदूरी करता था। पूछताछ में पता चला कि रामा माडे का उसी कंपनी में कार्यरत एक विवाहित महिला सोनम बंजारे 30 वर्ष के साथ अवैध संबंध था। सोनम से कड़ाई से पूछताछ में उसने कबूल किया कि घटना की रात वह और रामा उसके घर में आपत्तिजनक स्थिति में थे। उसी दौरान सोनम का पति कृष्णा बंजारे 44 वर्ष घर पहुंच गया और दोनों को देखकर गुस्से में आ गया। आवेश में आकर कृष्णा ने पास रखे लकड़ी के बट्टे से रामा के सिर पर कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हत्या के बाद कृष्णा और सोनम ने अपने साथी रामकृष्ण बंजारे उर्फ राजाराम 40 वर्ष को बुलाया। तीनों ने मिलकर रामा के शव के हाथ-पैर रस्सी से बांधे, चेहरा कपड़े से ढका, और उसे सफेद बोरी में भरकर कृष्णा के मोटरसाइकिल (सीजी 04 डीवी 9405) से मिलाल बाड़ा के पीछे खाली प्लॉट में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपियों से मृतक का मोबाइल फोन, हत्या में प्रयुक्त लकड़ी का बट्टा, और मोटरसाइकिल जब्त कर लिया।