UP News : भारी बारिश से कच्चा मकान ढहा, मलबे में दबने से मां-बेटे की मौत, 5 घायल

- Rohit banchhor
- 25 Aug, 2025
इस हादसे ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है, और घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है।
UP News : फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में भारी बारिश ने तबाही मचाई है। बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के हरदौली गांव में रविवार देर रात एक कच्चा मकान भरभराकर ढह गया, जिसके मलबे में दबने से मां-बेटे की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है, और घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार, भारी बारिश के कारण हरदौली गांव में मुकेश बाजपेई (54) का कच्चा मकान देर रात अचानक ढह गया। उस समय मकान में मुकेश, उनकी मां माधुरी, बेटी क्षमता, प्रकाशनी, बेटा प्रखर और कामिनी अलग-अलग चारपाइयों पर सो रहे थे। मकान गिरने की तेज आवाज सुनकर पड़ोसियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर मलबा हटाने का प्रयास शुरू किया। सभी सात लोगों को मलबे से निकालकर बिंदकी के नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।
अस्पताल में डॉक्टरों ने मुकेश बाजपेई और उनकी मां माधुरी को मृत घोषित कर दिया। अन्य पांच घायलों में क्षमता, प्रकाशनी, प्रखर और कामिनी की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार, घायलों की स्थिति नाजुक बनी हुई है, और उनका इलाज हायर सेंटर में चल रहा है।
हादसे की सूचना मिलते ही बिंदकी कोतवाली पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया, और घायलों के इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित की। राजस्व विभाग की टीम पीड़ित परिवार को राहत और मुआवजा प्रदान करने की प्रक्रिया में जुटी है।