UP News : महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के 93वें संस्थापक सप्ताह के समापन समारोह में शामिल हुए सीएम योगी आदित्यनाथ, कहा- नशे से बचकर ही खुद और देश के भविष्य को बचा पाएंगे युवा
UP News : गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं को नशे के खिलाफ सतर्क रहने का आह्वान करते हुए कहा है कि आज की युवा पीढ़ी दो गंभीर चुनौतियों से जूझ रही है एक ड्रग्स का नशा और दूसरा मोबाइल व स्मार्टफोन की लत। उन्होंने कहा कि इन दोनों से जितना युवा खुद को दूर रख पाएंगे, उतना ही वे अपने भविष्य, परिवार और देश को सुरक्षित रख सकेंगे। नशे से बचकर ही युवा समाज और राष्ट्र के प्रति अपने दायित्वों का सही निर्वहन कर पाएंगे।
UP News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के प्रेक्षागृह में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के 93वें संस्थापक सप्ताह समारोह के समापन अवसर पर आयोजित मुख्य महोत्सव को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने मुख्य अतिथि उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह का स्वागत करते हुए विद्यार्थियों को विशेष संदेश दिया। एक शिक्षक और अभिभावक की भूमिका में उन्होंने युवाओं से कहा कि नशा माफिया लगातार नई पीढ़ी को अपने जाल में फंसाने का प्रयास कर रहा है, ऐसे में युवाओं के साथ-साथ शिक्षण संस्थानों को भी पूरी सतर्कता बरतनी होगी।
UP News : सीएम योगी ने स्मार्टफोन के अत्यधिक उपयोग पर चिंता जताते हुए कहा कि मोबाइल पर जरूरत से ज्यादा समय बिताना आंखों की रोशनी, मानसिक क्षमता, बुद्धि और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए घातक है। उन्होंने युवाओं को सलाह दी कि मोबाइल का इस्तेमाल सीमित और जरूरत के अनुसार ही करें। धीरे-धीरे इसकी आदत कम करें और अनावश्यक उपयोग से बचें, क्योंकि स्मार्टफोन की लत मस्तिष्क को कुंद कर देती है।
UP News : भविष्य की चुनौतियों पर बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि दुनिया तेजी से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, ड्रोन और रोबोटिक्स के युग में प्रवेश कर रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि तकनीक से डरने की जरूरत नहीं है, बल्कि इसके अनुरूप खुद को मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार करना होगा। तकनीक रोजगार खत्म नहीं करती, बल्कि नए अवसर भी पैदा करती है, जिनका लाभ वही उठा पाएगा जो समय के साथ खुद को ढाल सके।
UP News : मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों को जीवन में धैर्य और सकारात्मक सोच अपनाने की प्रेरणा देते हुए कहा कि जीत उसी की होती है जो कठिन परिस्थितियों में भी हिम्मत नहीं हारता। नकारात्मक सोच छोड़कर यदि सभी मिलकर समाधान की दिशा में आगे बढ़ें, तो अंधकार अपने आप दूर हो जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि शॉर्टकट से कभी स्थायी सफलता नहीं मिलती और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा व टीम वर्क ही जीवन में आगे बढ़ने का सही रास्ता है।
UP News : इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने उत्कृष्ट संस्थानों, शिक्षकों, कर्मचारियों, परिचारकों और मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया। मंच से करीब डेढ़ सौ पुरस्कार वितरित किए गए, जबकि शेष पुरस्कार संस्थाओं के माध्यम से दिए जाएंगे। साथ ही, समारोह में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के पूर्व अध्यक्ष प्रो. यूपी सिंह स्मृति ग्रंथ सहित दो पुस्तकों का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम में शिक्षा, प्रशासन और समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े गणमान्य लोगों की बड़ी उपस्थिति रही।

