Breaking News
:

IndiGo operational crisis: आज भी इंडिगो एयरलाइन की 200 से ज्यादा उड़ाने रद्द, कई रुट छिनने की तैयारी

IndiGo operational crisis

IndiGo operational crisis: नई दिल्ली: इंडिगो एयरलाइन का परिचालन संकट लगातार आठवें दिन भी बना हुआ है। मंगलवार को स्थिति और बिगड़ते हुए दिखाई दी, जब एयरलाइन ने देशभर में 230 से अधिक उड़ानें रद्द कर दीं। सूत्रों के अनुसार, अकेले बंगलूरू और हैदराबाद से करीब 180 उड़ानें संचालित नहीं की जा सकीं।


IndiGo operational crisis: हैदराबाद हवाई अड्डे पर इंडिगो की 58 उड़ानें रद्द रहीं, जिनमें 14 आगमन और 44 प्रस्थान उड़ानें शामिल थीं। वहीं, बंगलूरू के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 121 उड़ानों को रद्द करना पड़ा। इनमें 58 आगमन और 63 प्रस्थान सेवाएं शामिल हैं। हवाई अड्डा प्राधिकारी ने बताया कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है और अगला अपडेट शाम तक जारी किया जाएगा।


IndiGo operational crisis: चेन्नई में भी इंडिगो का संचालन गंभीर रूप से प्रभावित रहा, जहां 41 उड़ानें रद्द की गईं। दिल्ली के आईजीआई हवाई अड्डे पर भी बड़ी संख्या में यात्री उड़ानें रद्द होने के कारण फंसे हुए हैं। अहमदाबाद में 16 उड़ानें रद्द की गईं और हवाई अड्डा प्रशासन ने स्पष्ट किया कि वहां कोई तकनीकी समस्या नहीं है।


IndiGo operational crisis: इस बीच, विमानन मंत्रालय ने संकेत दिए हैं कि मौजूदा शीतकालीन समय सारणी में इंडिगो के कुछ मार्ग अन्य एयरलाइंस को सौंपे जा सकते हैं। विमानन मंत्री के. राम मोहन नायडू ने कहा कि लगातार व्यवधानों को देखते हुए इंडिगो के स्लॉट में कटौती की जाएगी, जिसे एयरलाइन के लिए "दंडात्मक कदम" बताया गया।


IndiGo operational crisis: मंत्रालय ने वरिष्ठ अधिकारियों को मुंबई, बंगलूरू, हैदराबाद, कोलकाता और अन्य प्रमुख हवाई अड्डों का दौरा कर स्थिति का प्रत्यक्ष मूल्यांकन करने का निर्देश दिया है। वर्तमान में इंडिगो देश के घरेलू हवाई यातायात का 65% से अधिक हिस्सा संभालती है, लेकिन लगातार हो रहे व्यवधान यात्रियों की परेशानी बढ़ा रहे हैं।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us