Breaking News
:

Bihar News : कल से शुरू होगी ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज स्पोर्ट्स मीट, देशभर के एथलीट दिखाएंगे दम, 3 दिनों तक चलेगा आयोजन

Bihar News

Bihar News : पटना। बिहार की राजधानी पटना कल से एक बड़े राष्ट्रीय खेल आयोजन की मेजबानी करने जा रही है। ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज स्पोर्ट्स मीट 2025-26 का तीन दिवसीय भव्य आयोजन 13 से 15 दिसंबर तक पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, कंकड़बाग में आयोजित होगा। देशभर के सिविल सेवक इस मंच पर अपनी एथलेटिक क्षमता का शानदार प्रदर्शन करेंगे।


Bihar News : इस राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में इस बार 1,084 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें 702 पुरुष एथलीट, 328 महिला एथलीट, और 54 अधिकारी शामिल हैं। हरियाणा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और कर्नाटक जैसे राज्यों की भागीदारी इस आयोजन को और प्रतिष्ठित बनाती है।


Bihar News : पटना का आधुनिक पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पूरी तरह तैयार है। सिंथेटिक रनिंग ट्रैक, उन्नत थ्रोइंग ज़ोन, जिम्नैजियम और एथलेटिक्स के लिए आवश्यक सभी सुविधाओं से लैस यह स्टेडियम राष्ट्रीय स्तर के आयोजन की ऊर्जा और उत्साह को प्रतिबिंबित कर रहा है।


Bihar News : प्रतियोगिता में रेस, शॉट पुट, हाई जंप, डिस्कस थ्रो, जैवलिन थ्रो, पोल वॉल्ट, हैमर थ्रो और रिले रेस जैसे प्रमुख एथलेटिक्स इवेंट शामिल हैं। 40 से 60 वर्ष आयु वर्ग के वेटरन्स खिलाड़ियों के लिए भी विशेष श्रेणी की प्रतियोगिताएं होंगी, जो इस आयोजन को युवा जोश और अनुभवी प्रतिभा का अनोखा संगम बनाती हैं।


Bihar News : पिछले कुछ वर्षों में बिहार ने एथलेटिक्स के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की है। खेल ढांचा मजबूत करने, जिला स्तर पर खेल अकादमियों के संचालन, प्रतिभा पहचान कार्यक्रमों और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देकर राज्य ने नई खेल संस्कृति को बढ़ावा दिया है। इसी प्रगति की झलक अब राष्ट्रीय स्तर के आयोजन में दिखने जा रही है।


Bihar News : आयोजन की तैयारियों का नेतृत्व प्रणव कुमार (ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार) कर रहे हैं। वहीं शिर्षत कपिल अशोक (प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य सड़क विकास निगम लिमिटेड) इस इवेंट के सचिव एवं नोडल अधिकारी (एथलेटिक्स) के रूप में सभी व्यवस्थाओं का समन्वय कर रहे हैं।


Bihar News : तीन दिनों तक चलने वाला यह आयोजन न केवल बिहार की खेल प्रतिभा को मंच देगा बल्कि राज्य के खेल पर्यटन और खेल अवसंरचना को नई पहचान भी दिलाएगा।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us