Breaking News
:

MP News : मध्यप्रदेश सरकार के दो साल पूरे: सीएम डॉ. मोहन यादव ने गिनाईं उपलब्धियां, आगामी तीन साल का लक्ष्य भी बताया

MP News

MP News : भोपाल। मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व वाली सरकार ने अपने दो वर्ष पूरे कर लिए हैं। इस अवसर पर वल्लभ भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री ने “अभ्युदय मध्यप्रदेश” के विज़न के साथ अब तक की उपलब्धियों का विस्तृत विवरण दिया और आने वाले तीन वर्षों की कार्ययोजना भी पत्रकारों के सामने रखी। कार्यक्रम में सत्ता और संगठन का सुदृढ़ समन्वय भी नज़र आया, जहां सीएम के साथ मंच पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल और उपमुख्यमंत्री भी उपस्थित रहे।


सीएम डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश तेजी से विकास यात्रा पर अग्रसर है। उन्होंने बताया कि पिछले दो वर्षों में सुशासन, महिलाओं–युवाओं–किसानों के कल्याण, औद्योगिक निवेश, सुरक्षा और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में कई ऐतिहासिक प्रयास किए गए हैं।


MP News : मुख्यमंत्री ने गिनाईं बड़ी उपलब्धियां


मध्यप्रदेश में 32 लाख करोड़ का निवेश प्रस्ताव

इन्वेस्टर समिट और नई औद्योगिक नीतियों के चलते राज्य में बड़े पैमाने पर निवेश आकर्षित हुआ है। वर्ष 2025 को ‘उद्योग एवं रोजगार वर्ष’ के रूप में मनाया जाएगा।


नक्सल मुक्त मध्यप्रदेश

मुख्यमंत्री ने गर्व के साथ बताया कि मंडला, डिंडोरी और बालाघाट जिलों को नक्सलवाद से मुक्त कर दिया गया है। केंद्र सरकार ने 37 साल पुरानी समस्या के समाधान हेतु स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा "मध्यप्रदेश अब लाल आतंक से मुक्त हो चुका है।"


बुनियादी ढांचे में नए आयाम

दुनिया की सबसे बड़ी पंप स्टोरेज परियोजना को रिकॉर्ड समय में पूरा किया गया। राज्य में साइक्लोट्रोन उत्पादन भी शुरू हो चुका है। नदी जोड़ो अभियान के तहत एक राज्य में दो नदियों को जोड़ने का सफल कार्य मध्यप्रदेश ने किया है।


ऊर्जा क्षेत्र में नई ऊंचाइयाँ

सीएम ने कहा कि देश में सबसे सस्ती बिजली मध्यप्रदेश में उपलब्ध है। बीहड़ क्षेत्रों में सोलर पावर प्लांट की नई योजना भी तैयार की जा रही है।


टूरिज्म और धार्मिक क्षेत्र का कायाकल्प

चित्रकूट और ओरछा का व्यापक विकास कार्य जारी है। हर प्रमुख पर्यटन एवं धार्मिक स्थल को हेलीकॉप्टर सेवा से जोड़ने की योजना पर तेजी से काम हो रहा है। सिंहस्थ 2028 दिव्य और भव्य स्वरूप में आयोजित होगा, और स्नान केवल शिप्रा नदी के जल से ही होगा।


कृषि और ग्रामीण विकास में बड़े कदम

गेहूं पर ₹2600 और सोयाबीन पर भावांतर का लाभ किसानों को मिल रहा है। गौ संरक्षण के लिए प्रतिदिन सहायता राशि बढ़ाकर ₹40 की गई। दूध उत्पादन को 9% से बढ़ाकर 20% तक पहुंचाने का लक्ष्य तय किया गया है। सामाजिक कल्याण योजनाओं का विस्तार लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ाकर ₹1500 मासिक की जाएगी। सायबर तहसील सेवा और GIS भोपाल जैसे आधुनिक प्रशासनिक नवाचार लागू किए गए।


MP News : तीन साल की भविष्य कार्य योजना


सीएम मोहन यादव ने कहा कि आने वाले तीन वर्षों में सरकार का लक्ष्य है-


भाजपा के विज़न डॉक्यूमेंट के सभी बिंदुओं को पूर्ण करना

रिसर्च सिटी का निर्माण

पूरे प्रदेश में ई-बसेस का संचालन

जलगंगा अभियान को हर साल और व्यापक रूप देना

उद्योग, पर्यटन, ऊर्जा और इन्फ्रास्ट्रक्चर में “नए इकोसिस्टम” को पूरी तरह लागू करना


MP News : हर कमिटमेंट पूरा करेंगे- सीएम


प्रेस कॉन्फ्रेंस के अंत में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के समग्र विकास के लिए उनकी सरकार पूरी निष्ठा से कार्य कर रही है। उन्होंने दो वर्ष की उपलब्धियों पर आधारित पुस्तकों का विमोचन किया, जिनमें जिला और राज्य स्तर पर किए गए कार्यों का विवरण शामिल है। सीएम ने कहा- मध्यप्रदेश को समृद्ध, सुरक्षित और आत्मनिर्भर बनाने का हर वादा पूरा करेंगे।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us