Breaking News
चुनाव आयोग का बड़ा फैसला: छह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में बढ़ी SIR की समयसीमा, नया शेड्यूल जारी
Plane Crash: सागर की ढाना हवाई पट्टी पर ट्रेनी विमान क्रैश, घायल जवान को एयरलिफ्ट करते समय हुआ हादसा
Create your Account
Elon Musk का Starlink सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस भारत में उपलब्ध, इतने रुपये से प्लान्स स्टार्ट, हार्डवेयर किट के लिए देना होगा अलग शुल्क
नई दिल्ली। लंबे इंतजार के बाद Elon Musk की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस Starlink ने आखिरकार भारत में अपने प्लान्स की घोषणा कर दी है। कंपनी काफी समय से भारत में सरकारी मंजूरी का इंतजार कर रही थी, लेकिन अब आधिकारिक वेबसाइट पर भारतीय यूजर्स के लिए प्लान्स और कीमतें जारी कर दी गई हैं। हालांकि जिन यूजर्स को उम्मीद थी कि Starlink बेहद सस्ता इंटरनेट देगी, उनके लिए ये खबर थोड़ा निराशाजनक हो सकती है, क्योंकि कीमतें काफी अधिक हैं।
कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, Starlink के भारत में इंटरनेट प्लान्स 8,600 रुपये प्रति माह से शुरू होंगे। इसके अलावा, इस सर्विस का उपयोग करने के लिए यूजर्स को 34,000 रुपये की हार्डवेयर किट भी अलग से खरीदनी होगी। हार्डवेयर प्राप्त करने के बाद यूजर्स इसे खुद ही सेटअप कर सकते हैं और कनेक्शन तुरंत एक्टिवेट हो जाता है। कंपनी इसके साथ 30 दिनों का ट्रायल भी प्रदान कर रही है।
Starlink ने दावा किया है कि उसकी इंटरनेट सर्विस 99.9% अपटाइम देती है, जिससे नेटवर्क डिसरप्शन की संभावना लगभग खत्म हो जाती है। यह सैटेलाइट-बेस्ड इंटरनेट है, इसलिए इसे देश के किसी भी हिस्से में इस्तेमाल किया जा सकता है, बशर्ते उस क्षेत्र में सर्विस उपलब्ध हो। फिलहाल सर्विस सीमित लोकेशन्स पर ही सक्रिय दिखाई दे रही है।

ट्रायल अवधि में यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। वेबसाइट पर जाकर ग्राहक अपने पिन कोड के आधार पर सर्विस की उपलब्धता और प्लान्स चेक कर सकते हैं। कई पिन कोड डालने पर फिलहाल यह संदेश आ रहा है कि आपके क्षेत्र में सेवा उपलब्ध नहीं है।
हालांकि ईमेल आईडी रजिस्टर करने पर, उपलब्धता शुरू होते ही Starlink यूजर्स को नोटिफाई करेगी। Starlink ने बताया है कि वर्तमान में जारी प्लान्स रेसिडेंशियल यूजर्स के लिए हैं। कंपनी अन्य देशों में Roam प्लान भी उपलब्ध कराती है, जिसमें यूजर्स Starlink एंटेना किट को साथ ले जाकर कहीं भी सैटेलाइट इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं, यहां तक कि इसे कार पर भी माउंट किया जा सकता है।
भारत में कौन-कौन सी अतिरिक्त सर्विसेज उपलब्ध होंगी, यह कंपनी जल्द स्पष्ट कर सकती है।
भारत में हाई-स्पीड सैटेलाइट इंटरनेट की यह शुरुआत ग्रामीण और दूरस्थ इलाकों के लिए एक तकनीकी क्रांति साबित हो सकती है, हालांकि कीमतें इस समय प्रीमियम सेगमेंट को ही टारगेट करती दिख रही हैं।
Related Posts
More News:
- 1. IND vs SA 3rd ODI: दक्षिण अफ्रीका 270 पर ऑलआउट, भारत के लिए प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप यादव ने झटके चार-चार विकेट
- 2. CG Cabinet Meeting : साय कैबिनेट की अहम बैठक शुरू, सत्र से पहले बड़े फैसलों पर लग सकती है मुहर
- 3. IndiGo Crisis: इंडिगो ऑपरेशनल संकट के बीच SpiceJet की 100 नई Flights की शुरू, रेलवे ने भी उठाया बड़ा कदम
- 4. Raipur City Crime: सरस्वती नगर थाना से हेरोइन तस्करी के दो आरोपी फरार, फिर तलाश में पुलिस
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Live News
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

