Breaking News
:

Rajinikanth 75th Birthday: 75वें जन्मदिन पर रजनीकांत को मिला सरप्राइज, PM मोदी और धनुष दोनों ने भेजी दिल छू लेने वाली बधाई

Rajinikanth 75th Birthday

Rajinikanth 75th Birthday: चेन्नई। साउथ सिनेमा के सुपरस्टार और करोड़ों दिलों के सम्राट रजनीकांत ने आज अपना 75वां जन्मदिन मनाया। इस खास मौके पर देशभर में उनके चाहने वालों और फैंस ने उत्सव जैसा माहौल बनाया। सोशल मीडिया पर सुबह से ही “हैप्पी बर्थडे रजनीकांत” ट्रेंड कर रहा है, और आम लोग से लेकर फिल्मी हस्तियां उनके प्रति प्रेम और सम्मान का इजहार कर रही हैं।


Rajinikanth 75th Birthday: रजनीकांत के पूर्व दामाद और अभिनेता धनुष ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उन्होंने लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो थलाइवा।” रजनीकांत और धनुष का रिश्ता हमेशा आदर और सम्मान से भरा रहा है, और इसी कारण उनका यह छोटा सा संदेश फैंस के बीच वायरल हो गया।



Rajinikanth 75th Birthday: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रजनीकांत को उनके 75वें जन्मदिन पर बधाई दी। पीएम मोदी ने अपने संदेश में लिखा कि रजनीकांत जी ने फिल्म जगत में 50 साल पूरे किए हैं और उनकी परफॉर्मेंस ने पीढ़ियों को मंत्रमुग्ध किया है। पीएम का यह संदेश सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और हजारों लोग इसे शेयर और लाइक कर रहे हैं।



Rajinikanth 75th Birthday: फैंस ने रजनीकांत के जन्मदिन को अलग-अलग तरीकों से मनाया। चेन्नई, बेंगलुरु, दिल्ली, मुंबई से लेकर विदेशों तक उनके कटआउट्स पर दूध चढ़ाया गया, मंदिरों में पूजा की गई और सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड्स चलते रहे।


Rajinikanth 75th Birthday: रजनीकांत की लोकप्रियता उनकी फिल्मों से कहीं अधिक उनकी विनम्रता, सादगी और ज़मीन से जुड़े व्यक्तित्व की वजह से है। इस जन्मदिन पर पूरा देश एकजुट होकर उनके प्रति सम्मान और प्रेम व्यक्त करता दिखा।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us