एशियन न्यूज़ एवं न्यूज़प्लस 21 लेकर आ रहा है... "Prides of Bilaspur 2025" Conclave & Awards, जल्दी करें.. QR कोड या लिंक के माध्यम से भेज सकते हैं नॉमिनेशन
बिलासपुर: बिलासपुर वासियों के लिए गर्व का क्षण एक बार फिर आने वाला है। जिन लोगों ने अपनी लगन, सेवा और बेहतरीन कार्यों से बिलासपुर का नाम रोशन किया, उनके सम्मान के लिए एशियन न्यूज़ और न्यूज़प्लस 21 एक भव्य कार्यक्रम “Prides of Bilaspur 2025 स्मार्ट बिलासपुर, समृद्ध बिलासपुर” का आयोजन करने जा रहा है।
यहां करें रजिस्टर्ड https://docs.google.com/forms/d/1WtHagfQFEONL678woBQDlZtI5Q_BB7iYN1S0O_XjE2w/edit
इस आयोजन में सामाजिक, व्यावसायिक, शिक्षा, स्वास्थ्य, कला, खेल और प्रशासनिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभाशाली व्यक्तियों को विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया जाएगा। समाजसेवा सम्मान, युवा प्रेरणा सम्मान, शिक्षा उत्कृष्टता पुरस्कार, श्रेष्ठ डॉक्टर सम्मान, मीडिया पर्सनालिटी ऑफ द ईयर, बिजनेस लीडर अवॉर्ड, Pride of Bilaspur लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड जैसे कई प्रतिष्ठित अवॉर्ड समारोह की शोभा बढ़ाएंगे।
यदि आप स्वयं, आपका संगठन या कोई परिचित सामाजिक, व्यवसायिक, शिक्षा, स्वास्थ्य, कला या किसी भी क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहा है, तो यह सुनहरा मौका है। आप आसानी से QR कोड स्कैन कर या उपलब्ध लिंक के माध्यम से अपना नॉमिनेशन भेज सकते हैं। यह कार्यक्रम न सिर्फ बिलासपुर की प्रतिभाओं को सम्मानित करेगा बल्कि शहर को एक नई पहचान देने का भी माध्यम बनेगा। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें: 78801-12340
इन श्रेणियां में मिलेगा सम्मान सामाजिक क्षेत्र (Social Sector)
-वर्ष का समाजसेवी सम्मान
-उत्कृष्ट सामाजिक सेवा पुरस्कार
-महिला सशक्तिकरण सम्मान
-युवा प्रेरणा सम्मान
-वर्ष का एनजीओ पुरस्कार
-पर्यावरण संरक्षण पुरस्कार
-ग्रामीण विकास में विशेष योगदान पुरस्कार
व्यावसायिक क्षेत्र (Business Sector)
-उद्यम ऑफ द ईयर
-रियल एस्टेट उत्कृष्टता पुरस्कार
-नवाचार एवं प्रोफेशनल उत्कृष्टता पुरस्कार
-बिजनेस लीडर्स में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड
यहां करें रजिस्टर्ड
https://docs.google.com/forms/d/1WtHagfQFEONL678woBQDlZtI5Q_BB7iYN1S0O_XjE2w/edit
अन्य क्षेत्र (Other Sector)
-शिक्षा में उत्कृष्टता पुरस्कार
-स्वास्थ्य सेवा उत्कृष्टता पुरस्कार
-वर्ष के श्रेष्ठ चिकित्सक पुरस्कार
-खेल जगत में उत्कृष्ट उपलब्धि सम्मान
-मीडिया पर्सनालिटी ऑफ द ईयर
-कला एवं रचनात्मकता पुरस्कार
Pride of Bilaspur लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड
-श्रेष्ठ यातायात पुलिस सम्मान
-श्रेष्ठ डॉक्टर सम्मान
-स्वच्छ नारी सम्मान
स्वच्छ शहर सम्मान
यदि आप स्वयं, आपका संगठन या आपका कोई परिचित इन क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है, तो यह सम्मान पाने का सुनहरा अवसर है। आप नॉमिनेशन के लिए दिए गए लिंक या QR कोड को स्कैन कर सकते हैं। आज ही अपना नाम या किसी योग्य व्यक्ति/संस्था का नाम दर्ज कराएं और इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम का हिस्सा बनें।
यहां करें रजिस्टर्ड
https://docs.google.com/forms/d/1WtHagfQFEONL678woBQDlZtI5Q_BB7iYN1S0O_XjE2w/edit
यहां करें रजिस्टर्ड
https://docs.google.com/forms/d/1WtHagfQFEONL678woBQDlZtI5Q_BB7iYN1S0O_XjE2w/edit

