Breaking News
:

Vinesh Phogat withdraws Her Retirement: विनेश फोगाट ने संन्यास से लिया यू टर्न, LA 2028 ओलंपिक में करेंगी वापसी

Vinesh Phogat withdraws Her Retirement

Vinesh Phogat withdraws Her Retirement

Vinesh Phogat withdraws Her Retirement: नई दिल्ली। भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट ने 18 महीने बाद दमदार वापसी का ऐलान करते हुए कहा है कि उनका लक्ष्य अब 2028 लॉस एंजिलिस ओलंपिक में अधूरा ओलंपिक सपना पूरा करना है। 31 वर्षीय विनेश ने इंस्टाग्राम पर भावुक पोस्ट लिखकर बताया कि ब्रेक के दौरान उन्होंने अपने करियर, संघर्ष और भविष्य को नए सिरे से समझा। 2024 पेरिस ओलंपिक में फाइनल में पहुंचने के बाद सिर्फ 100 ग्राम वजन अधिक होने के कारण डिस्क्वालिफाई होने के सदमे से वह टूट गई थीं और उसी क्षण संन्यास का फैसला लिया था।


Vinesh Phogat withdraws Her Retirement: विनेश ने लिखा कि लंबे समय तक वह खेल, दबाव और उम्मीदों से दूर रहीं, लेकिन आत्मचिंतन के दौरान उन्हें महसूस हुआ कि कुश्ती के प्रति उनका जुनून अब भी उतना ही प्रबल है। उन्होंने कहा कि यह आग कभी बुझी नहीं, बल्कि थकान और शोर के नीचे छिप गई थी। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका अनुशासन और लड़ाई की भावना हमेशा उनके भीतर रही है, इसलिए अब वह फिर मैट पर लौटने को तैयार हैं।




Vinesh Phogat withdraws Her Retirement: मां बनने के बाद वापसी कर रहीं विनेश ने बताया कि इस सफर में उनका सबसे बड़ा प्रेरणा स्रोत उनका बेटा होगा, जो उनका "छोटा चीयरलीडर" है। 2025 में बेटे के जन्म के बाद वह उन चुनिंदा भारतीय महिला खिलाड़ियों में शामिल हो जाएंगी जो मातृत्व के बाद खेल में वापसी कर रही हैं।


Vinesh Phogat withdraws Her Retirement: पेरिस विवाद के बाद संन्यास लेने वाली विनेश ने हरियाणा की जुलाना सीट से विधायक बनकर भी सुर्खियां बटोरी थीं। वह बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों के आंदोलन का बड़ा चेहरा भी रही हैं। विनेश की वापसी भारतीय कुश्ती के लिए नई उम्मीद लेकर आई है और देश की नजर अब उनकी LA 2028 की यात्रा पर टिकी है।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us