Breaking News
CG Crime: मकड़ी ढाबा में सराफा कारोबारी के बैग से 30 लाख पार, मनीष ट्रेवल्स की बस से आ रहे थे रायपुर
Ajit Pawar: बारामती कोर्ट से अजित पवार को बड़ी राहत, 2014 लोकसभा चुनाव मामले में जारी प्रक्रिया रद्द
चुनाव आयोग का बड़ा फैसला: छह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में बढ़ी SIR की समयसीमा, नया शेड्यूल जारी
Plane Crash: सागर की ढाना हवाई पट्टी पर ट्रेनी विमान क्रैश, घायल जवान को एयरलिफ्ट करते समय हुआ हादसा
Create your Account
MP News : इंदौर विकास पर मंथन: सीएम डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मैराथन बैठक, मेट्रो से लेकर मेट्रोपॉलिटन विस्तार तक बड़े फैसले
MP News : इंदौर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में रविवार को ब्रिलियंट कन्वेशन सेंटर में आयोजित इंदौर विकास बैठक ने शहर के भविष्य को नई दिशा प्रदान कर दी। जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और विशेषज्ञों की मौजूदगी में चली इस लंबी चर्चा में इंफ्रास्ट्रक्चर, यातायात, उद्योग, शिक्षा, पर्यटन और मास्टर प्लान जैसे मुद्दों पर गहन विमर्श हुआ। सीएम ने कहा कि यह बैठक इंदौर को देश के शीर्ष महानगरों की कतार में लाने का मील का पत्थर साबित होगी। निर्धारित समयसीमा में सभी परियोजनाओं को धरातल पर उतारने का भरोसा जताते हुए उन्होंने इंदौर को व्यापार, उद्योग और पर्यटन का प्रमुख केंद्र बनाने की दृष्टि साझा की।
MP News : मेट्रो परियोजना को लेकर बैठक में बड़ा फैसला लिया गया, जहां मूल प्रस्ताव में संशोधनों के बावजूद चुनौतियां बरकरार रहीं। चर्चा के बाद मेट्रो के मुख्य हिस्से को पूरी तरह भूमिगत करने का निर्णय हुआ, जिसके लिए राज्य सरकार 900 करोड़ रुपये का खर्च वहन करेगी। मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि यह कदम इंदौर के यातायात प्रबंधन को क्रांतिकारी बनाएगा और जनता को अधिकतम लाभ पहुंचाएगा। इसके साथ ही एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना को अति महत्वपूर्ण बताते हुए इसके निर्माण को शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए। जंक्शन, रोटरी और लंबाई जैसे तकनीकी पहलुओं पर जल्द ही विशेषज्ञों और जनप्रतिनिधियों की बैठक बुलाने का फैसला भी हुआ, ताकि अंतिम डिजाइन तय हो सके।
MP News : शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को मजबूत बनाने के उद्देश्य से बीआरटीएस हटने के बाद नए वैज्ञानिक सर्वे के आधार पर एकीकृत ट्रैफिक प्लान तैयार करने पर सहमति बनी। सीएम डॉ. यादव ने इसे अगले 25-50 वर्षों का स्थायी समाधान बताते हुए कहा कि इससे इंदौर की यातायात जटिलताएं हमेशा के लिए दूर होंगी। बैठक में पूर्वी एवं पश्चिमी बायपास, इकोनॉमिक कॉरिडोर, स्थानीय परिवहन और आईटी विकास पर भी विस्तृत चर्चा हुई, जो शहर को स्मार्ट और सस्टेनेबल बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होंगे।
MP News : इंदौर मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र को भविष्योन्मुखी बनाने के लिए इसे उज्जैन, देवास, धार, रतलाम, नागदा, बदनावर और शाजापुर-मक्सी जैसे क्षेत्रों से जोड़कर लगभग 14,000 वर्ग किलोमीटर तक विस्तारित करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया। इस विशाल क्षेत्र में पांच बड़े रेलवे जंक्शन, इंदौर का अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, उज्जैन-रतलाम के भावी एयरपोर्ट, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे और इंडस्ट्रियल कॉरिडोर को आधार बनाकर इंदौर को मध्य भारत का प्रमुख व्यापारिक हब विकसित करने की योजना है। सीएम ने इंदौर-मनमाड़ रेल लाइन पर भी जोर दिया, जो क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को मजबूत करेगी।
MP News : एमआर-10 के निकट अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टार्टअप पार्क और कन्वेंशन सेंटर स्थापित करने का फैसला भी बैठक का हाइलाइट रहा। केंद्र सरकार के समर्थन से यह परियोजना इंदौर को इनोवेशन का केंद्र बनाएगी। कन्वेंशन सेंटर को दिल्ली के भारत भवन की तर्ज पर विकसित करने का लक्ष्य रखा गया, जिसकी अनुमानित लागत 550-600 करोड़ रुपये है। तीन वर्षों में इसे पूरा करने का प्लान है, जिसमें इंडोर क्षमता 5,000 और आउटडोर 10,000 होगी। संचालन पीपीपी मॉडल पर होगा, जो पर्यटन और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देगा।
MP News : हुकुमचंद मिल की 17.5 हेक्टेयर भूमि का पुनर्विकास अब गति पकड़ लेगा। मध्य प्रदेश हाउसिंग बोर्ड के नाम पंजीकरण और डीपीआर तैयार होने के बाद निविदा प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। तीन वर्षों में इसे देश के मॉडल प्रोजेक्ट के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए गए, जिसमें शीर्ष नियोजकों और बड़े निवेशकों को जोड़ा जाएगा। इसी तरह, पलासिया में पीडब्ल्यूडी की 12 हेक्टेयर भूमि का रीडेंसिफिकेशन होगा, जहां ग्रीनरी, वायु गुणवत्ता और खुले स्थानों को प्राथमिकता दी जाएगी। स्मार्ट इंदौर के तहत आईटी, सीसीटीवी, फ्यूचर-रेडी सिस्टम और स्लम-फ्री अभियान पर भी सकारात्मक चर्चा हुई।
MP News : यह बैठक न केवल इंदौर के तात्कालिक विकास को गति देगी, बल्कि लंबी अवधि की योजनाओं से शहर को वैश्विक पटल पर स्थापित करेगी। सीएम डॉ. यादव ने सभी पक्षों से समन्वय बनाए रखने का आह्वान किया, ताकि इंदौर 'क्लीन सिटी' से आगे बढ़कर 'ग्रीन सिटी' बने।
Related Posts
More News:
- 1. India-Russia Agreements: भारत-रूस के बीच 7 अहम समझौते: कामगारों की आवाजाही से लेकर यूरिया उत्पादन और मेडिकल एजुकेशन तक बढ़ेगा सहयोग
- 2. Earthquake in Gujarat: गुजरात के कच्छ में फिर आया भूकंप, इतनी मापी गई तीव्रता
- 3. Naxalite Surrender : नक्सल मोर्चे पर बड़ी कामयाबी, कांकेर और गढ़चिरौली में 15 नक्सली आत्मसमर्पण, 1 करोड़ से अधिक का था इनाम
- 4. IOB: वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने फीता काट कर किया इंडियन ओवरसीज बैंक के 3 नये ब्रांच का शुभारंभ, नक्सल प्रभावित जगरगुंडा में बैंकिंग सेवा शुरु करने पर IOB की तारीफ
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Live News
Latest post
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

