Breaking News
:

CG Crime : Shadi.com पर शुरू हुई दोस्ती बनी डरावना जाल, महिला आरक्षक से दुष्कर्म और लाखों की ब्लैकमेलिंग

CG Crime

पुलिस ने लोगों से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर सतर्क रहने और किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि होने पर तुरंत पुलिस से संपर्क करने की अपील की है।

CG Crime : रायपुर। रायपुर में मैट्रिमोनी वेबसाइट Shadi.com के जरिए शुरू हुई एक दोस्ती महिला आरक्षक के लिए भयावह अनुभव में बदल गई। पुरानीबस्ती थाना पुलिस ने दिल्ली निवासी एक युवक के खिलाफ दोस्ती के नाम पर दुष्कर्म, अंतरंग तस्वीरें लेकर ब्लैकमेल करने और लाखों रुपये ऐंठने का मामला दर्ज किया है।


पुलिस के अनुसार पीड़िता एक विधवा महिला आरक्षक है। Shadi.com के माध्यम से आरोपी ने शादी का झांसा देकर उससे संपर्क बढ़ाया। मोबाइल पर बातचीत के बाद आरोपी रायपुर आया और नजदीकियां बढ़ाईं। इसी दौरान आरोपी ने पीड़िता की निजी तस्वीरें हासिल कर लीं और उन्हें वायरल करने की धमकी देकर लगातार पैसों की मांग करने लगा।


जांच में सामने आया है कि आरोपी बीते तीन-चार महीनों में महिला आरक्षक से करीब 4 लाख रुपये वसूल चुका है। लगातार हो रही ब्लैकमेलिंग और पैसों की मांग से परेशान होकर पीड़िता ने आखिरकार पुलिस का सहारा लिया। सीएसपी पुरानीबस्ती के मुताबिक आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं, हालांकि फिलहाल वह फरार है।


इसी तरह का एक और मामला सामने आया है, जिसमें एक युवती ने मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी पर अश्लील तस्वीरें वायरल करने की धमकी, गाली-गलौज और पैसों की मांग करने का आरोप लगाया है। टिकरापारा थाना पुलिस ने इस मामले में धारा 308 और 79 बीएनएस के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह शिकायत पहले धमतरी जिले के मगरलोड थाने में की गई थी, जहां से शून्य में केस दर्ज कर रायपुर ट्रांसफर किया गया।


पुलिस ने लोगों से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर सतर्क रहने और किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि होने पर तुरंत पुलिस से संपर्क करने की अपील की है।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us