UP News : अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला पहुंचे अपने शहर, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत, डिप्टी सीएम और परिवार रहे मौजूद

UP News : लखनऊ। भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अपने गृहनगर लखनऊ लौट आए हैं। अंतरिक्ष मिशन से वापसी के बाद पहली बार अपने शहर पहुंचे शुभांशु का चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर और पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने भी अंतरिक्ष यात्री के वेश में उनका अभिनंदन किया, जबकि उनके माता-पिता भी इस गौरवमयी पल के साक्षी बने।
शुभांशु का स्वागत करने के लिए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के साथ-साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी एयरपोर्ट पर मौजूद थे। हजारों की संख्या में लोग तिरंगे झंडे लेकर और भारत माता की जय के नारे लगाते हुए उनकी अगवानी के लिए पहुंचे। ढोल-नगाड़ों की गूंज के बीच एयरपोर्ट उत्सवमय माहौल में डूब गया। एयरपोर्ट से शुभांशु एक खुली जीप में सवार होकर सिटी मॉन्टेसरी स्कूल के लिए रवाना हुए, जहां उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा प्राप्त की थी। रास्ते में जगह-जगह उनका भव्य स्वागत किया जाएगा।
UP News : सीएम योगी से करेंगे मुलाकात
शुभांशु दोपहर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वे लोकभवन पहुंचेंगे, जहां उत्तर प्रदेश सरकार ने उनके सम्मान में एक विशेष समारोह का आयोजन किया है।
UP News : अंतरिक्ष मिशन की उपलब्धि
शुभांशु शुक्ला एक्सिओम-4 निजी अंतरिक्ष मिशन का हिस्सा थे, जो 25 जून को फ्लोरिडा से रवाना हुआ और 26 जून को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर पहुंचा। वे 15 जुलाई को पृथ्वी पर लौटे। बीते शनिवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वे विमान में बैठे नजर आए। तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, "भारत लौटने के लिए विमान में बैठते ही मेरे मन में कई भावनाएं उमड़ रही हैं। मुझे उन लोगों को पीछे छोड़ने का दुख है, जो इस मिशन के दौरान मेरे लिए परिवार जैसे थे। साथ ही, मैं अपने दोस्तों, परिवार और देशवासियों से मिलने के लिए उत्साहित हूं। यही जिंदगी है - सब कुछ एक साथ।"