MP News : जबलपुर पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, सीएम डॉ. मोहन यादव ने किया स्वागत, प्रदेश को मिलेंगी बड़ी सौगात

MP News : जबलपुर। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री व भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जबलपुर पहुंचे, जहां मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर एमपी भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल और सांसद आशीष दुबे सहित कई अन्य नेता मौजूद रहे। एयरपोर्ट से स्वागत के बाद जेपी नड्डा का काफिला बीजेपी कार्यालय की ओर रवाना हुआ।
MP News : आज के कार्यक्रम की रूपरेखा
केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा आज बीजेपी कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे नेताजी सुभाषचंद्र बोस कल्चरल एंड इन्फॉर्मेशन सेंटर में आयोजित समारोह में हिस्सा लेंगे। इस दौरान वे पीपीपी मॉडल के तहत मध्य प्रदेश में चार नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर करेंगे। साथ ही, श्योपुर और सिंगरौली में नवनिर्मित मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण भी करेंगे। इसके अलावा, आयुष्मान भारत योजना के तहत नए नवाचारों का शुभारंभ भी शामिल है।
MP News : अन्य गतिविधियां
जेपी नड्डा लोहिया पुल सिविल लाइन पचपेढ़ी में स्व. सुभाष चंद्र बैनर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। शाम को वे उमाघाट गौरीघाट में मां नर्मदा की महाआरती में भाग लेंगे, जो एक आध्यात्मिक और सांस्कृतिक क्षण होगा। वे 26 अगस्त को दोपहर 3.30 बजे विशेष विमान से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।