Bihar News: वैशाली में राजद नेता शिव शंकर सिंह की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी

Bihar News: वैशाली: बिहार के वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के पकौली गांव में सोमवार मध्यरात्रि एक सनसनीखेज हत्याकांड ने इलाके में दहशत फैला दी। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रखंड महासचिव शिव शंकर सिंह (55) की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना उस समय हुई जब शिव शंकर अपने पुराने घर भैरोपुर से पकौली में बने नए घर जा रहे थे। घात लगाए अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ चार गोलियां दागीं, जिनमें दो आंखों में और एक पीठ में लगी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
Bihar News: सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हाजीपुर सदर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक दो साल पहले बिजली विभाग से रिटायर हुए थे और जमीन के कारोबार से जुड़े थे। उनके पीछे एक बेटा और तीन बेटियां हैं। परिजनों का कहना है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। पुलिस ने चार खोखे बरामद किए और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। घटना से क्षेत्र में तनाव है।