Breaking News
:

UP News: स्वतंत्रता दिवस के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल पूरा, 15 अगस्त को CM योगी करेंगे ध्वजारोहण

लखनऊ में स्वतंत्रता दिवस फुल ड्रेस रिहर्सल, CM Yogi करेंगे ध्वजारोहण

UP News: लखनऊ : स्वतंत्रता दिवस के 78वें राष्ट्रीय पर्व की तैयारियों के तहत बुधवार को लखनऊ के विधानसभा भवन के सामने राज्य स्तरीय मुख्य समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। 15 अगस्त को सुबह 9:15 बजे आयोजित होने वाले इस भव्य समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ध्वजारोहण करेंगे। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम की गौरवशाली स्मृतियों को जीवंत करने वाली सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी होंगी, जो राष्ट्रभक्ति की भावना को प्रज्वलित करेंगी।


UP News:  फुल ड्रेस रिहर्सल का निरीक्षण लखनऊ मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब और जिलाधिकारी विशाख जी. ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान पुलिस, प्रशासन, नगर निगम, लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी), स्वास्थ्य, परिवहन, विद्युत, संस्कृति, सूचना विभाग सहित सभी संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।


UP News:  मंडलायुक्त ने मंच व्यवस्था, पंडाल, बैठने की व्यवस्था, ध्वजारोहण स्थल, सुरक्षा घेरा, माइक और साउंड सिस्टम, पार्किंग, यातायात प्रबंधन और वीआईपी मार्गों का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि स्वतंत्रता दिवस का यह राष्ट्रीय पर्व पूर्ण गरिमा, अनुशासन और सुरक्षा के साथ सम्पन्न होना चाहिए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की गुणवत्ता, समयबद्धता और प्रस्तुति के क्रम को सुनिश्चित करने के लिए भी स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए गए।


UP News:  मंडलायुक्त और जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि 15 अगस्त तक सभी तैयारियां निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण कर ली जाएं। इसमें शामिल हैं:

सुरक्षा व्यवस्था: पुलिस और प्रशासन को हाई अलर्ट पर रखा गया है, ताकि समारोह निर्बाध और सुरक्षित हो।

यातायात प्रबंधन: वीआईपी और आम जनता के लिए सुगम यातायात और पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियां: स्कूली बच्चों और कलाकारों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियों का आयोजन होगा।

स्वच्छता और सुविधाएं: नगर निगम द्वारा मंच और आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता, पेयजल और अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है।


UP News:  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वतंत्रता दिवस के इस ऐतिहासिक समारोह में ध्वजारोहण करेंगे और जनता को संबोधित करेंगे। उनके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस को एक जन-आंदोलन के रूप में मनाने की परंपरा को और मजबूत किया गया है। इस अवसर पर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत भी प्रदेशभर में राष्ट्रीय ध्वज फहराने और तिरंगा यात्राओं का आयोजन किया जा रहा है।


UP News:  मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने कहा, “स्वतंत्रता दिवस केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और देश के प्रति समर्पण का प्रतीक है। इस पर्व को पूरे उत्साह, गरिमा और अनुशासन के साथ मनाना हमारा कर्तव्य है।” जिलाधिकारी विशाख जी. ने भी सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए, ताकि यह समारोह ऐतिहासिक और यादगार बन सके।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us