CG News : नेशनल हाइवे पर बाढ़ का पानी, सुकमा, दंतेवाड़ा और बीजापुर से संपर्क कटा

CG News : जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में बीते 12 घंटों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई है। बस्तर जिले को सुकमा, दंतेवाड़ा और बीजापुर से जोड़ने वाला नेशनल हाइवे 30 पूरी तरह बंद हो गया है। जगदलपुर से लगभग 20 किलोमीटर दूर केशलूर के पास पहली बार बाढ़ का पानी नेशनल हाइवे के ऊपर बह रहा है, जिसके कारण सड़क पर पानी का तेज बहाव करीब 2 फीट ऊपर तक देखा जा रहा है।
इस वजह से सैकड़ों वाहन सड़क पर फंस गए हैं, और एक यात्री बस भी बाढ़ के पानी में फंस गई है, जिसे निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। मौसम विभाग ने बस्तर संभाग के लिए 48 घंटे का अलर्ट जारी किया था, जिसमें तेज बारिश की चेतावनी दी गई थी। बीती रात करीब 1 बजे से बस्तर और सुकमा जिले में मूसलाधार बारिश शुरू हुई, जो अब तक जारी है। बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं, और सुकमा को जोड़ने वाले झीरम नाले में भी पानी का स्तर खतरनाक रूप से बढ़ गया है।
नेशनल हाइवे 30 पर केशलूर और कांगेरवेल्ली नेशनल पार्क क्षेत्र में पानी सड़क पर चढ़ गया है, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया है। बस्तर के इस हाइवे के बंद होने से छत्तीसगढ़ का महाराष्ट्र, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना जैसे राज्यों से संपर्क कट गया है। सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं, और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।