MP News : CM मोहन यादव का कांग्रेस पर तीखा प्रहार, लाड़ली बहनों के अपमान पर बरसे, बोले- जनता माफ नहीं करेगी

MP News : उज्जैन। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में एक भूमि पूजन समारोह के दौरान कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने लाड़ली बहना योजना और महिलाओं के सम्मान को लेकर कांग्रेस नेताओं के बयानों की कड़ी निंदा की। सीएम यादव ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के एक विवादास्पद बयान का उल्लेख करते हुए कहा, “क्या लाड़ली बहनों को गोद में बांधकर फेंक दोगे? यह कोई तुम्हारा निजी राजपाट नहीं है।” उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उनकी पार्टी महिलाओं को अपमानित करते हुए कहती है कि वे पैसे लेकर शराब पीती हैं।
डॉ. यादव ने कड़े शब्दों में चेतावनी दी, “बहन-बेटियों का अपमान करने वालों को मध्य प्रदेश की जनता कभी माफ नहीं करेगी।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा देश की आधी आबादी का अनादर किया है और ऐसी सोच रखने वालों के लिए प्रदेश में कोई जगह नहीं है।
MP News : लाड़ली बहना योजना को मिलेगा और बल मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए कई योजनाएं शुरू की गई हैं, जैसे लखपति दीदी और ड्रोन दीदी।
उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश सरकार लाड़ली बहना योजना को और मजबूत कर रही है। योजना के तहत दी जाने वाली राशि को धीरे-धीरे बढ़ाकर ₹3000 प्रति माह किया जाएगा। उन्होंने घोषणा की कि दीपावली के बाद लाड़ली बहनों को ₹1500 प्रति माह की राशि प्रदान की जाएगी।
MP News : कांग्रेस को जनता देगी जवाब सीएम यादव ने कहा कि कांग्रेस की ऐसी भाषा और व्यवहार जनता को स्वीकार नहीं है। उन्होंने दावा किया कि इस तरह के बयानों से कांग्रेस जनता के बीच अपनी विश्वसनीयता खो रही है और जल्द ही इसका खामियाजा भुगतेगी। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की कि वे महिलाओं के सम्मान और सशक्तीकरण के लिए सरकार के प्रयासों का समर्थन करें।