CG Naxal Encounter: महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, चार ढेर, हथियार बरामद

CG Naxal Encounter: रायपुर: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली और छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले की सीमा पर बुधवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच आठ घंटे तक भीषण मुठभेड़ हुई। इस ऑपरेशन में गढ़चिरौली पुलिस की सी-60 कमांडो और सीआरपीएफ की क्विक एक्शन टीम ने चार नक्सलियों, जिनमें तीन महिलाएं और एक पुरुष शामिल थे, को ढेर कर बड़ी सफलता हासिल की। मौके से एक एसएलआर, दो इंसास और एक .303 राइफल सहित चार हथियार बरामद किए गए।
CG Naxal Encounter: सूचना मिली थी कि गट्टा दलम, कंपनी नंबर 10 और गढ़चिरौली डिवीजन के नक्सली कोपरशी वन क्षेत्र में छिपे हैं। इसके आधार पर सी-60 और सीआरपीएफ की 21 इकाइयों ने भारी बारिश के बावजूद तलाशी अभियान शुरू किया। कोपरशी गांव में तलाशी के दौरान नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। आठ घंटे की मुठभेड़ के बाद चार नक्सलियों के शव बरामद किए गए। भारी बारिश ने ऑपरेशन को चुनौतीपूर्ण बनाया, लेकिन जवान डटकर मुकाबला करते रहे। इलाके में अन्य नक्सलियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है।