CG Weather Update: बस्तर में टूटा बारिश का 94 साल का रिकॉर्ड, अगले 3 दिन भारी बारिश का अलर्ट, किरंदुल नाइट एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेन रद्द

- Pradeep Sharma
- 27 Aug, 2025
CG Weather Update: रायपुर/जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार बारिश से बस्तर संभाग में बाढ़ से हालात बिगड़ गए हैं। मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में ओडिशा तट के पास बने कम दबाव की वजह से अगले 3 दिन तक राज्य में
CG Weather Update: रायपुर/जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार बारिश से बस्तर संभाग में बाढ़ से हालात बिगड़ गए हैं। मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में ओडिशा तट के पास बने कम दबाव की वजह से अगले 3 दिन तक राज्य में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने कई जिलों में रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किए हैं।
CG Weather Update: टूटा बारिश का रिकॉर्ड
छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में तेज बारिश के कारण 94 साल का रिकॉर्ड टूट गया है। यहां पिछले 24 घंटे में 217.1 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं पिछला रिकॉर्ड 15 अगस्त 1931 का था, जब 203.2 मिमी बारिश हुई थी। पिछले 24 घंटे में दंतेवाड़ा में 190.6 मिमी, सुकमा में 178.2 मिमी और बीजापुर में 165.4 मिमी बारिश दर्ज हुई है।
CG Weather Update: कई गांवों का संपर्क टूट,रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
सुकमा, बीजापुर और दंतेवाड़ा में नदियों का जलस्तर बढ़ने से कई गांवों का संपर्क टूट गया है। वहीं बस में फंसे 45 लोग और बीच नदी में फंसा बाइक सवार सुरक्षित निकाला गया। मांदर में 16 लोगों का रेस्क्यू किया गया। जबकि 6 लोगों को हेलीकॉप्टर से सुरक्षित निकाला गया। विशाखापट्टनम में किरंदुल नाइट एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेन रद्द करनी पड़ी। भारी बारिश से कई जगहों पर सड़कों पर पानी भर गया और पुल-पुलिया बह गए। कई गांव टापू बन गए हैं।
CG Weather Update: सीएम विष्णुदेव साय ने ली बचाव और राहत कार्य की जानकारी
इस बीच मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने जापान प्रवास के दौरान छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में अतिवृष्टि के कारण उत्पन्न बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने राजस्व सचिव एवं आपदा राहत आयुक्त रीना बाबासाहेब कंगाले और बस्तर संभाग आयुक्त डोमन सिंह से दूरभाष पर चर्चा कर राहत और बचाव कार्यों की प्रगति की जानकारी प्राप्त की। साथ ही, उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।