UP T20 League Season-3: कल से इकाना स्टेडियम में होगा यूपी टी-20 लीग सीजन-3 का आगाज, ओपनिंग सेरेमनी में तमन्ना भाटिया और दिशा पटानी करेंगी परफॉर्म

UP T20 League Season-3: लखनऊ : उत्तर प्रदेश में क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी! यूपी टी-20 लीग का तीसरा सीजन 17 अगस्त से लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शुरू होने जा रहा है। उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड सितारों का जलवा देखने को मिलेगा, जहां तमन्ना भाटिया और दिशा पटानी अपनी शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का मनोरंजन करेंगी। इसके साथ ही मशहूर गायिका सुनिधि चौहान अपने मधुर गीतों से समारोह में चार चांद लगाएंगी। उत्तर प्रदेश क्रिकेट बोर्ड ने इस भव्य आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
UP T20 League Season-3: 6 सितंबर को होगा फाइनल मुकाबला
यूपी टी-20 गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन डीएस चौहान ने बताया कि पिछले सीजन की सफलता के बाद इस बार और भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। सीजन-2 में 13 खिलाड़ियों ने आईपीएल में अपनी छाप छोड़ी थी, और इस बार तीसरे सीजन में दर्शकों को और रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे। चौहान ने कहा, “हमने तकनीकी सुधार किए हैं, जिससे दर्शक टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सभी मैचों का आनंद ले सकेंगे।” लीग का आगाज 17 अगस्त को होगा और इसका समापन 6 सितंबर को होगा।
UP T20 League Season-3: 34 मैच, 6 टीमें, और मुफ्त एंट्री
इस सीजन में कुल 34 मैच खेले जाएंगे, जिसमें 6 टीमें खिताब के लिए आपस में भिड़ेंगी। लखनऊ फॉल्कंस, कानपुर सुपरस्टार्स, गोरखपुर लायंस, मेरठ मावरिक्स, नोएडा किंग्स और काशी रुद्रास की टीमें इस रोमांचक टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी। खास बात यह है कि दूसरे मैच से दर्शकों के लिए स्टेडियम में प्रवेश पूरी तरह निःशुल्क होगा, जिससे क्रिकेट प्रेमियों को स्टेडियम में जाकर अपनी पसंदीदा टीमों का हौसला बढ़ाने का मौका मिलेगा।