UP News: मेडिकल एजेंसी के गोदाम पर STF का छापा, करोड़ों की दवाइयां बरामद

UP News: आगरा: आगरा में नकली दवाओं के सिंडिकेट के खिलाफ एसटीएफ और औषधि विभाग की कार्रवाई जारी है। मंगलवार को टीम ने मोती कटरा स्थित श्री राधे मेडिकल एजेंसी के गोदाम की जांच की। गोदाम में करोड़ों रुपये की दवाएं, जिनमें डायबिटीज की दवाएं शामिल हैं, बरामद हुईं। गोदाम की दूसरी मंजिल पर भारी मात्रा में दवाएं रखी मिलीं। मालिक दीपक सिंघल का फोन बंद होने पर सैंपल जांच के लिए भेजे गए।
UP News: 22 अगस्त को आगरा कैंट स्टेशन पर 87 लाख रुपये की नकली दवाओं से भरा टेंपो पकड़ा गया था। जांच में हे मां मेडिकल एजेंसी के संचालक हिमांशु अग्रवाल ने कार्रवाई रोकने के लिए एक करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की थी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। बंसल मेडिकल एजेंसी पर भी छापा मारा गया था। दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं, एक भ्रष्टाचार और दूसरा नकली दवाओं के लिए, जिसमें छह लोग आरोपी हैं। दीपक सिंघल, हिमांशु का भाई, फरार है। दवाओं की जांच और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।