Uttarakhand News : CM धामी ने ‘स्वदेशी अपनाओ, राष्ट्र को सशक्त बनाओ’ अभियान किया नेतृत्व, जनता से की स्वदेशी उत्पाद अपनाने की अपील

Uttarakhand News : देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून के पलटन बाजार में ‘स्वदेशी अपनाओ, राष्ट्र को सशक्त बनाओ’ जनजागरूकता अभियान का नेतृत्व किया। इस मौके पर उन्होंने स्थानीय व्यापारियों, सामाजिक संगठनों और नागरिकों को स्वदेशी उत्पादों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘वोकल फॉर लोकल’ के संकल्प को जन-जन तक पहुंचाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है।
Uttarakhand News : मुख्यमंत्री धामी ने अपने संबोधन में जोर देकर कहा कि स्वदेशी उत्पादों को अपनाना केवल एक आर्थिक कदम नहीं, बल्कि देश के प्रति हमारा कर्तव्य है। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री जी के ‘स्वदेशी अपनाओ, देश को मजबूत बनाओ’ के मंत्र को अपनाकर हम न केवल अपनी अर्थव्यवस्था को बल दे सकते हैं, बल्कि स्थानीय कारीगरों, छोटे उद्यमियों और उत्पादकों को आत्मनिर्भर बनाने में भी योगदान दे सकते हैं।”
Uttarakhand News : इस दौरान मुख्यमंत्री ने व्यापारियों से आग्रह किया कि वे अपनी दुकानों पर स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता दें और स्वदेशी नाम पट्टिकाएं लगाकर उपभोक्ताओं में इसके प्रति जागरूकता बढ़ाएं। उन्होंने कहा, “स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग से हमारा पैसा देश में रहेगा, जिससे भारत वैश्विक मंच पर और अधिक शक्तिशाली बनकर उभरेगा।”
Uttarakhand News : कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री ने पलटन बाजार में दुकानों का दौरा किया और ‘स्वदेशी अपनाओ, राष्ट्र को मजबूत बनाओ’ के स्टीकर लगाए। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे त्योहारों, उपहारों और रोजमर्रा की जरूरतों के लिए स्वदेशी उत्पादों को चुनें। उन्होंने कहा कि यह पहल न केवल हमारी सांस्कृतिक विरासत को मजबूत करेगी, बल्कि आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
Uttarakhand News : इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधि, स्वयंसेवी संगठन और स्थानीय नागरिक उपस्थित थे, जिन्होंने स्वदेशी अपनाने और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सहयोग करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में स्थानीय युवाओं और सामाजिक संगठनों की सक्रिय भागीदारी ने अभियान को और प्रभावी बनाया। उपस्थित लोगों ने ‘स्वदेशी अपनाओ, देश बचाओ’ के नारे के साथ इस पहल को अपना पूर्ण समर्थन दिया।