Delhi Blast: राजधानी दिल्ली में अभी भी घूम रही संदिग्ध ईको स्पोर्ट्स कार; हाई अलर्ट पर दिल्ली
Delhi Blast: नई दिल्ली: लाल किले के पास सोमवार को हुए संदिग्ध आतंकी धमाके के बाद दिल्ली में हाई अलर्ट जारी है। जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि जैश-ए-मोहम्मद के फरीदाबाद मॉड्यूल से जुड़े आतंकी दो अलग-अलग कारों से दिल्ली पहुंचे थे। हरियाणा नंबर वाली हुंडई आई-20 कार से धमाका किया गया, जबकि लाल रंग की ईको स्पोर्ट्स (रजिस्ट्रेशन नंबर DL-10 CK 045) अभी भी राजधानी में घूम रही है। इस कार में सवार संदिग्ध की तलाश तेज हो गई है, जिससे सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया।
Delhi Blast: दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ सूत्रों के अनुसार, फरीदाबाद में पुलिस की बढ़ती दबिश से घबराए संदिग्धों ने बदरपुर बॉर्डर से दोनों कारें एक साथ दिल्ली में प्रवेश किया। चांदनी चौक पार्किंग में भी वे साथ-साथ नजर आईं। ईको स्पोर्ट्स में एक संदिग्ध सवार था, जो आई-20 के चालकों से लगातार संपर्क में था। घटनास्थल से मिले दो गैर-सरकारी कारतूसों ने जांच को और जटिल बना दिया है।
Delhi Blast: प्रारंभिक रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ कि धमाके के पीछे आत्मघाती हमलावर डॉ. उमर नबी था, जो फरीदाबाद मॉड्यूल से जुड़ा जम्मू-कश्मीर का निवासी था। आशंका है कि गिरफ्तारी के डर से वह दिल्ली आया और आई-20 में विस्फोटकों से खुद को उड़ा लिया। उसके साथी डॉ. मुजम्मिल अहमद सहित अन्य गिरफ्तार हो चुके हैं। पुलवामा के तारिक को भी हिरासत में लिया गया, जिसने उमर को कार मुहैया कराई थी। फरीदाबाद से बरामद भारी विस्फोटकों के बावजूद दिल्ली में सुरक्षा चूक की आशंका जताई जा रही है।
Delhi Blast: इस खुलासे के बाद दिल्ली पुलिस ने मंगलवार देर रात से ही जगह-जगह चेकिंग पॉइंट्स लगाए। सभी वीआईपी, ऐतिहासिक स्थल, बाजार और भीड़भाड़ वाली जगहों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई। स्पेशल सेल के अधिकारी सतर्क हैं कि संदिग्ध कार में और हमले की साजिश हो सकती है। जांच जारी है, और पूरे शहर में अलर्ट बरकरार।

