Rajasthan News: जयपुर में निर्माणाधीन मकान का बेसमेंट धंसा, 5-7 लोग मलबे में दबे; बचाव कार्य जारी
Rajasthan News: जयपुर। राजधानी के सुभाष चौक थाना क्षेत्र स्थित पानी गरो मोहल्ले में सोमवार शाम एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। निर्माणाधीन तीन मंजिला मकान का बेसमेंट अचानक धंस गया, जिससे भारी मात्रा में मलबा गिरने से कई लोग उसके नीचे दब गए। शुरूआती रिपोर्ट्स में 5 से 7 मजदूरों और स्थानीय लोगों के दबे होने की आशंका व्यक्त की जा रही है।
Rajasthan News: हादसे की खबर फैलते ही इलाके में चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही सिविल डिफेंस, फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं। जेसीबी मशीनों व अत्याधुनिक उपकरणों से मलबा हटाने का काम तेजी से जारी है। स्थानीय निवासी भी हाथों से मलबा साफ कर बचाव में जुटे हैं।
Rajasthan News: प्रशासन ने पूरे क्षेत्र को सील कर दिया है और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर कैंप कर रहे हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।

