UP News : CM योगी का बड़ा बयान, समाज को बांटने वाले कारणों को पहले ही रोकना होगा, नए जिन्ना पैदा न हों
UP News : गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर प्रदेशभर के सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में एकता यात्रा का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रवाद, वंदे मातरम और राष्ट्रीय एकता पर जोर देते हुए कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर तंज कसा।
UP News : सीएम योगी ने कहा कि राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम ने स्वतंत्रता संग्राम में भारत की सोई चेतना को जगाया। उन्होंने बताया कि पहले कांग्रेस ने राजनीतिक तुष्टिकरण के लिए इसमें संशोधन किया और आज कुछ लोग इसके विरोध में खड़े हैं। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि कोई भी व्यक्ति, जाति, मत या मजहब राष्ट्र से बड़ा नहीं हो सकता और यदि व्यक्तिगत आस्था राष्ट्र की एकता में बाधक बन रही है, तो उसे एक ओर रखना होगा।
UP News : एकता यात्रा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि सरदार पटेल का योगदान देश की अखंडता के लिए अनमोल है। उन्होंने वंदे मातरम के विरोध का इतिहास बताते हुए कहा कि 1923 में तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद अली जौहर ने इसके गान से इंकार किया था, जो भारत के विभाजन का एक दुर्भाग्यपूर्ण कारण बना। उन्होंने यह भी कहा कि वंदे मातरम धरती माता की उपासना का गीत है और इसे सांप्रदायिक दृष्टि से देखना गलत है।
UP News : मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि आज भी कुछ लोगों के लिए राष्ट्रीय एकता और अखंडता से ऊपर उनका व्यक्तिगत मत या मजहब है। ऐसे मामलों में राष्ट्रहित को प्राथमिकता देना आवश्यक है। सीएम ने जोर देते हुए कहा कि राष्ट्र की सुरक्षा और एकता के लिए समाज को बांटने वाले कारणों की पहचान करना और उन्हें रोकना हमारा दायित्व है।
UP News : इस मौके पर सीएम योगी ने रानी लक्ष्मीबाई पार्क से निकाली गई एकता यात्रा का नेतृत्व किया और सभी नागरिकों से अपील की कि वे देश की अखंडता और सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति सजग रहें।

