Breaking News
:

CG News : अहमदाबाद इन्वेस्टर कनेक्ट में छत्तीसगढ़ को 33 हजार करोड़ का निवेश प्रस्ताव, रोजगार के खुलेंगे नए अवसर

CG News

CG News : रायपुर। अहमदाबाद में आयोजित इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ को लगभग 33,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने थर्मल पावर प्लांट, ग्रीन स्टील मैन्युफैक्चरिंग, सोलर सेल, फार्मास्युटिकल उत्पाद और मेडिकल फूड सप्लीमेंट जैसे विभिन्न क्षेत्रों में निवेश के लिए बड़ी कंपनियों को निवेश प्रस्ताव पत्र (Investment Letters) सौंपे। इन निवेश प्रस्तावों से राज्य में 10,532 से अधिक लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।


CG News : मुख्यमंत्री साय ने कार्यक्रम में देश के शीर्ष उद्योगपतियों और बिजनेस लीडर्स के साथ निवेश की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि गुजरात की उद्यमशीलता और छत्तीसगढ़ की ऊर्जा, खनिज, कुशल जनशक्ति और औद्योगिक नीतियों का मेल, निवेशकों के लिए अनुकूल अवसर प्रदान करता है। साय ने बताया कि बीते 22 महीनों में राज्य सरकार ने 350 से अधिक सुधार किए हैं, जिससे उद्योग लगाना आसान हुआ है। सिंगल विंडो सिस्टम के तहत एनओसी तेजी से जारी किए जा रहे हैं और नई औद्योगिक नीति में विशेष अनुदान व प्रोत्साहन भी दिए जा रहे हैं।


CG News : मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि बस्तर और सरगुजा जैसे जनजातीय क्षेत्रों में उद्योग लगाने पर अतिरिक्त सहायता प्रदान की जाएगी। राज्य में अब तक ₹7.5 लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि कोयला उत्पादन में छत्तीसगढ़ देश में दूसरे स्थान पर है और हाल ही में आयोजित एनर्जी समिट में ₹3.5 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इसके अलावा, नवा रायपुर को आईटी और एआई डेटा सेंटर हब के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिससे सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों का निवेश आकर्षित हो रहा है। पर्यटन को उद्योग का दर्जा देने से हॉस्पिटैलिटी और वेलनेस सेक्टर में भी निवेश की संभावनाएं बढ़ीं हैं।


CG News : कार्यक्रम में सीएसआईडीसी के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, उद्योग विभाग के सचिव रजत कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव राहुल भगत, सीएसआईडीसी के प्रबंध संचालक विश्वेश कुमार और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।


CG News : कंपनियों के निवेश प्रस्ताव


लीजियम लाइफ साइंसेस प्राइवेट लिमिटेड: फार्मास्युटिकल उत्पाद और मेडिकल फूड सप्लीमेंट्स में ₹101 करोड़ का निवेश, 750 रोजगार सृजन।


टोरेंट पावर लिमिटेड: 1,600 मेगावाट थर्मल पावर प्लांट के लिए ₹22,900 करोड़ निवेश, 5,000 रोजगार।


टोरेंट फार्मास्युटिकल लिमिटेड: फार्मास्युटिकल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में ₹200 करोड़ निवेश, 200 रोजगार।


ओनिक्स थ्री एनर्सोल प्राइवेट लिमिटेड: ग्रीन हाइड्रोजन, ग्रीन अमोनिया और ग्रीन स्टील प्लांट के लिए ₹9,000 करोड़ निवेश, 4,082 रोजगार।


माला क्रिएशन प्राइवेट लिमिटेड: सोलर सेल (2GW) निर्माण यूनिट में ₹700 करोड़ निवेश, 500 रोजगार।


मल्टी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल: ₹300 करोड़ का निवेश, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और स्थानीय रोजगार।


सफायर सेमीकॉम प्राइवेट लिमिटेड: सेमीकंडक्टर निर्माण में ₹120 करोड़ निवेश, 4,000 रोजगार।


CG News : इस आयोजन के माध्यम से छत्तीसगढ़ ने निवेशकों को आकर्षित करने और रोजगार सृजन में नई गति पाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us