Delhi Blast: फरीदाबाद में फिर मिला 50 किलो विस्फोटक, 2 गिरफ्तार
Delhi Blast: नई दिल्ली/फरीदाबाद: दिल्ली के लाल किले मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम हुए कार ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या 13 पहुंच गई। इस हादसे ने पूरे देश को सदमे में डाल दिया है। मंगलवार को फरीदाबाद पुलिस ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर 50-60 किलोग्राम विस्फोटक बरामद किया। यह कार्रवाई कश्मीरी डॉक्टर मुजम्मिल शकील के किराये के दो मकानों से 2,900 किलोग्राम विस्फोटक (अमोनियम नाइट्रेट सहित) जब्त करने के एक दिन बाद हुई।
Delhi Blast: शकील और अदील अहमद रठेर सहित आठ गिरफ्तारियां जैश-ए-मोहम्मद व अंसार गजवत-उल-हिंद से जुड़े 'सफेदपोश आतंकी' मॉड्यूल से हैं, जो जम्मू-कश्मीर, हरियाणा व उत्तर प्रदेश तक फैला। मुख्य आरोपी डॉ. मोहम्मद उमर ने शकील की गिरफ्तारी के बाद घबराहट में हुंडई आई-20 कार में विस्फोट कर 'फिदायीन' अटैक किया, बताया जा रहा है। कार पुलवामा के तारिक ने खरीदी थी, जो हिरासत में है।
Delhi Blast: विस्फोट इतना जोरदार था कि शव के टुकड़े 100 मीटर दूर बिखर गए। फोरेंसिक, दिल्ली पुलिस, एनआईए व डॉग स्क्वॉड सबूत जुटा रहे। यूएपीए व विस्फोटक अधिनियम के तहत केस दर्ज। कर्नाटक, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल व जेकेई हाई अलर्ट पर। लाल किला 13 नवंबर तक बंद। गुजरात एटीएस ने भी तीन संदिग्धों (डॉ. अहमद मोहिउद्दीन सईद सहित) को हथियारों के साथ पकड़ा। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "कोई संभावना नहीं छोड़ी जाएगी।" जांच में जैश का ट्रांसनेशनल लिंक उजागर।

