Breaking News
:

Govinda Hospitalised: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, अचानक हुए बेहोश, अस्पताल में भर्ती

Govinda Hospitalised

Govinda Hospitalised: मुंबई। बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता गोविंदा की तबीयत मंगलवार रात अचानक बिगड़ने से उनके प्रशंसकों में चिंता फैल गई है। बताया जा रहा है कि देर रात करीब 1 बजे उन्हें मुंबई के जुहू स्थित क्रिटीकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया। अभिनेता को चक्कर आने और बेहोशी की शिकायत के बाद परिजन उन्हें तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें आपातकालीन वार्ड में भर्ती कर कई जांचें शुरू कीं।


Govinda Hospitalised: सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार शाम करीब 8 बजे गोविंदा को हल्का सिरदर्द और थकान महसूस हुई थी। पहले उन्हें घर पर ही आराम करने की सलाह दी गई, लेकिन देर रात अचानक उनकी स्थिति बिगड़ गई। परिवार ने बिना देर किए उन्हें अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों की प्राथमिक जांच के अनुसार, अभिनेता को डिसओरिएंटेशन (बेहोशी और संतुलन बिगड़ने) की समस्या हुई थी।


Govinda Hospitalised: अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि गोविंदा को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया है और डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनकी स्थिति पर नजर रख रही है। उनके कई मेडिकल टेस्ट किए गए हैं, जिनकी रिपोर्ट फिलहाल प्रतीक्षित है। गोविंदा के करीबी दोस्त और लीगल एडवाइजर ललित बिंदल ने जानकारी दी कि अभिनेता की हालत स्थिर है और घबराने की कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा, “गोविंदा जी अब बेहतर महसूस कर रहे हैं। डॉक्टरों ने उन्हें कुछ दिनों तक पूर्ण आराम करने की सलाह दी है।”


Govinda Hospitalised: जैसे ही गोविंदा की तबीयत बिगड़ने की खबर सामने आई, सोशल मीडिया पर #GetWellSoonGovinda ट्रेंड करने लगा। फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के कई साथी कलाकारों ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। गोविंदा अपने चिर-परिचित मुस्कुराते अंदाज और ऊर्जावान अभिनय के लिए जाने जाते हैं, और उनके फैंस “चीची” को जल्द स्वस्थ देखकर फिर से पर्दे पर देखने की उम्मीद कर रहे हैं।


Govinda Hospitalised: यह पहली बार नहीं है जब गोविंदा की सेहत को लेकर उनके चाहने वालों में चिंता फैली हो। पिछले साल भी एक हादसे में वह घायल हो गए थे। दरअसल, उनके घर में सफाई के दौरान लाइसेंसी पिस्टल उनके हाथ से फिसलकर चल गई थी, जिससे गोली उनके बाएं घुटने में लग गई थी। उस वक्त उनकी बेटी टीना आहूजा ने फौरन उन्हें अस्पताल पहुंचाया था।


Govinda Hospitalised: टीना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि,“पापा उस वक्त सफेद पैंट और जैकेट पहने हुए थे। गोली लगने के बाद उनकी पैंट खून से लाल हो गई थी। मैं उन्हें खुद अस्पताल लेकर गई।”उस घटना के बाद पुलिस ने पूछताछ की थी, लेकिन जांच में यह एक एक्सीडेंटल फायर पाया गया था।


Govinda Hospitalised: अस्पताल सूत्रों के अनुसार, फिलहाल गोविंदा की हालत स्थिर बताई जा रही है। उन्हें डॉक्टरों की देखरेख में रखा गया है और अगर उनकी रिपोर्ट सामान्य आती है, तो अगले 24 घंटे में उन्हें डिस्चार्ज किया जा सकता है। उनकी सेहत में सुधार हो रहा है, लेकिन डॉक्टरों ने कहा है कि उन्हें फिलहाल किसी भी शारीरिक परिश्रम या शूटिंग से दूर रहना चाहिए।


Govinda Hospitalised: सोशल मीडिया पर फैंस लगातार गोविंदा की सलामती की दुआ कर रहे हैं। कई यूज़र्स ने लिखा “गोविंदा जी, आप जल्दी ठीक हो जाइए, हमें आपका वही एनर्जी भरा डांस और हंसी-मजाक वाला अंदाज फिर से देखना है।”फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों ने भी अपनी शुभकामनाएं भेजीं और कहा कि “चीची भाई” जल्द ठीक होकर फिर से सभी को एंटरटेन करेंगे।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us