Breaking News
:

MP में रोजगार का सुनहरा अवसर: सीएम मोहन यादव ने 877 सरकारी पदों पर हुई नई भर्तियों को नियुक्ति पत्र सौंपे

MP

MP : भोपाल। मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरियों के अवसर लगातार बढ़ते जा रहे हैं। शुक्रवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राजधानी भोपाल में वन विभाग और लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के 877 नवचयनित अधिकारियों और कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इनमें वन विभाग के 543 और लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के 334 अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं। वन विभाग में नियुक्तियों में वन रक्षक और वन परिक्षेत्र अधिकारी शामिल हैं, जबकि स्वास्थ्य विभाग में विशेषज्ञ और नर्सिंग अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।


MP : इस अवसर पर सीएम मोहन यादव ने कहा, "हम राज्य के सभी विभागों में निरंतर भर्तियां कर रहे हैं। अब तक लगभग 60,000 पदों पर भर्तियां की जा चुकी हैं और जल्द ही इसे 1 लाख से अधिक पदों तक बढ़ाने का लक्ष्य है। ये सभी सरकारी नौकरियां हैं और यह उन लोगों के लिए एक जवाब है जो रोजगार के अवसरों के बारे में पूछते रहते हैं।"


MP : आधिकारिक जानकारी के अनुसार, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग में MPPSC 2024-25 भर्ती परीक्षा के माध्यम से चयनित 75 एनेस्थिसिया विशेषज्ञ, 62 शल्य चिकित्सा विशेषज्ञ, 106 शिशु रोग विशेषज्ञ और 91 नर्सिंग अधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। वहीं, वन विभाग में मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित वन रक्षक भर्ती परीक्षा में चयनित 467 नव नियुक्त वन रक्षकों को उनके प्रशिक्षण पूरा करने के बाद नियुक्ति पत्र दिए गए। इसके अतिरिक्त, 18 महीने का प्रशिक्षण पूरा कर चुके 76 वन परिक्षेत्र अधिकारियों को भी पदस्थापना आदेश प्रदान किए गए।


MP : कार्यक्रम के दौरान सीएम यादव ने कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि बेहतर होता यदि विपक्ष इस नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में आकर देखता। उन्होंने वन विभाग और लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की सराहना की और कहा कि "यह औद्योगिक विकास और रोजगार वर्ष रहा है, जिसमें हमने विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार सृजन के अनेक अवसर प्रदान किए हैं। हमारा उद्देश्य समृद्ध मध्य प्रदेश का निर्माण करना है और इसके लिए हम लगातार प्रयासरत हैं।"

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us