MP News : मध्य प्रदेश में गणेश चतुर्थी पर पहली बार सार्वजनिक अवकाश, अधिसूचना जारी

MP News : भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने गणेश चतुर्थी को राज्यव्यापी सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का ऐतिहासिक फैसला लिया है। बुधवार, 27 अगस्त 2025 को प्रदेशभर में सभी सरकारी और सार्वजनिक दफ्तर बंद रहेंगे। इस संबंध में सरकार ने औपचारिक अधिसूचना जारी कर दी है, जो मध्य प्रदेश में इस पर्व पर पहली बार छुट्टी की घोषणा को मूर्त रूप देती है।
MP News : मंगलवार को आयोजित कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी। इसके बाद जारी अधिसूचना में कहा गया है कि राज्य शासन ने 21 दिसंबर 2024 की समान अधिसूचना में संशोधन करते हुए 27 अगस्त 2025 को गणेश चतुर्थी को पहले घोषित ऐच्छिक अवकाश के स्थान पर पूरे मध्य प्रदेश में सामान्य अवकाश के रूप में घोषित किया है। यह निर्णय गणेश चतुर्थी के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।