UP News : 50 सवारियों से भरी बस 30 फीट गहरी खाई में गिरी, 15 यात्री घायल, मची चीख-पुकार

UP News : आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक भीषण हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। 50 सवारियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और 30 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के बाद इलाके में चीख-पुकार मच गई और आसपास के लोग दहशत में आ गए। इस दुर्घटना में 15 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
UP News : यह हादसा उस समय हुआ जब बस कानपुर से दिल्ली की ओर जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस तेज रफ्तार में थी और अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। डिवाइडर को तोड़ते हुए बस एक्सप्रेस-वे से 30 फीट नीचे खाई में गिर गई, जिससे जोरदार धमाका हुआ। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस तथा यूपी एक्सप्रेसवेज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (यूपीडा) की टीम को सूचना दी।
UP News : सूचना मिलते ही पुलिस और यूपीडा की टीमें मौके पर पहुंचीं और ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। घायल यात्रियों को तुरंत बस से बाहर निकाला गया और नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, 15 यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं, जिनका उपचार चल रहा है।
UP News : हादसे के बाद कुछ यात्रियों ने दावा किया कि बस चालक नशे की हालत में था, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। पुलिस ने इस मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और चालक की स्थिति की पुष्टि के लिए मेडिकल जांच भी कराई जा रही है।