Ganesh Chaturthi 2025 : इंदौर में गणेश चतुर्थी का उत्साह, बड़ा गणपति मंदिर में दर्शन को उमड़े भक्त

Ganesh Chaturthi 2025 : इंदौर। मध्य प्रदेश का इंदौर शहर इन दिनों गणेश चतुर्थी के उत्सव में डूबा हुआ है। ‘जय श्री गणेश’ के उद्घोष के साथ शहर के बड़ा गणपति मंदिर में श्री गणेश प्रतिमा के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। यह विशाल 25 फीट ऊंची और 14 फीट चौड़ी चौकी पर स्थापित प्रतिमा भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।
Ganesh Chaturthi 2025 : इस ऐतिहासिक प्रतिमा की स्थापना सन् 1901 में स्वर्गीय पंडित नारायण दाधीच ने की थी। किवदंती है कि श्री गणेश ने उन्हें स्वप्न में दर्शन देकर इस भव्य मूर्ति के निर्माण का आदेश दिया। मूर्ति को चूना, गेरू, रेत, मेथी दाना, गौशाला की मिट्टी, हाथी की खान, सोना, चांदी, लोहा जैसी अष्ट धातुओं, नवरत्नों और देश की पवित्र नदियों के जल से बनाया गया। इस विशालकाय प्रतिमा को तैयार करने में तीन वर्ष का समय लगा, जो अपने आप में एक अनूठी कारीगरी का नमूना है।
Ganesh Chaturthi 2025 : गणेश चतुर्थी से अनंत चतुर्दशी तक 10 दिनों तक मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन होता है। भाद्रपद, कार्तिक, माघ और वैशाख मास की चतुर्थी पर इस प्रतिमा को सवा मन घी, सिंदूर और पन्नियों से चोला चढ़ाया जाता है, जिसे पूरा करने में सात दिन लगते हैं। मंदिर की सेवा में तीसरी पीढ़ी के पंडित धनेश्वर दाधीच और चौथी पीढ़ी के पंडित राजेश, राकेश, प्रमोद, सचिन व आदित्यनारायण दाधीच पूरी निष्ठा के साथ जुटे हैं।
Ganesh Chaturthi 2025 : हर साल लाखों भक्त इस मंदिर में प्रत्यक्ष दर्शन के लिए पहुंचते हैं, जबकि विदेशों में रहने वाले भक्त ऑनलाइन दर्शन की सुविधा के माध्यम से बप्पा का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। मान्यता है कि बड़ा गणपति अपने भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण करते हैं और उनकी सभी चिंताओं को दूर करते हैं। यह उत्सव न केवल आध्यात्मिक उत्साह का प्रतीक है, बल्कि इंदौर की सांस्कृतिक धरोहर को भी उजागर करता है।