Pakistan Balochistan Conflict: बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी और मजीद ब्रिगेड आतंकवादी संगठन घोषित, अमेरिकी विदेश विभाग ने किया ऐलान

- Pradeep Sharma
- 12 Aug, 2025
वाशिंगटन। Pakistan Balochistan Conflict: अमेरिका ने बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) और उसकी शाखा मजीद ब्रिगेड को विदेशी आतंकवादी संगठन (FTO) के रूप में सूचीबद्ध कर दिया है। अमेरिकी विदेश विभाग ने यह
वाशिंगटन। Pakistan Balochistan Conflict: अमेरिका ने बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) और उसकी शाखा मजीद ब्रिगेड को विदेशी आतंकवादी संगठन (FTO) के रूप में सूचीबद्ध कर दिया है। अमेरिकी विदेश विभाग ने यह घोषणा सोमवार को की है। यह कदम ऐसे समय आया है जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, पाकिस्तान सरकार के साथ संबंध मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं। विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने बयान में कहा कि यह फैसला ट्रंप प्रशासन की आतंकवाद से लड़ने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
Pakistan Balochistan Conflict: अमेरिकी विदेश विभाग के अनुसार, किसी संगठन को आतंकवादी घोषित करना इस खतरे के विरुद्ध लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान देता है और आतंकवादी गतिविधियों को मिलने वाली सहायता को रोकने का एक कारगर उपाय है। बीएलए को 2019 में कई आतंकी हमलों के बाद ‘विशेष रूप से नामित वैश्विक आतंकवादी’ (SDGT) की श्रेणी में रखा गया था।
Pakistan Balochistan Conflict: कौन है BLA
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में सक्रिय बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) एक सशस्त्र संगठन है, जो बलूच समुदाय के लिए स्वतंत्र राष्ट्र की मांग करता है। दशकों से इसका उद्देश्य अलग बलूचिस्तान की स्थापना रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीएलए का गठन पाकिस्तान द्वारा बलूच लोगों के राजनीतिक उपेक्षा, आर्थिक शोषण और सैन्य दमन जैसी लंबी चली आ रही समस्याओं के विरोध में हुआ। 2000 के दशक की शुरुआत में सामने आए इस संगठन को पाकिस्तान और कई पश्चिमी देश पहले से ही आतंकवादी मानते रहे हैं। अब अमेरिका ने भी इसे आधिकारिक तौर पर आतंकी संगठन घोषित कर दिया है।
Pakistan Balochistan Conflict: कैसे शुरू हुआ आंदोलन
1947 में पाकिस्तान बनने के बाद बलूचिस्तान में पांच बड़े अलगाववादी विद्रोह हुए। 2000 के दशक की शुरुआत में संसाधनों के अधिकार की लड़ाई से शुरू हुआ आंदोलन धीरे-धीरे स्वतंत्र देश की मांग में बदल गया। इसी दौर में बीएलए (बलूच लिबरेशन आर्मी) का गठन हुआ, जिसका नेतृत्व वरिष्ठ बलूच राष्ट्रवादी नेता नवाब खैर बख्श मरी के बेटे बलाच मरी ने किया।
Pakistan Balochistan Conflict: सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ की सरकार ने 2006 में वरिष्ठ बलूच नेता नवाब अकबर बुगती की हत्या की, जिसके बाद विद्रोह और तेज हो गया। अगले साल बलाच मरी की मौत हुई और सरकार ने बीएलए पर प्रतिबंध लगा दिया। दिसंबर 2014 में बलाच मरी के पिता नवाब खैर बख्श मरी का निधन हो गया। हाल के वर्षों में बीएलए ने खुद को पाकिस्तान से बलूचिस्तान की पूर्ण स्वतंत्रता के लिए समर्पित संगठन के रूप में स्थापित कर लिया है।