UP News: केंद्र सरकार ने लखनऊ को दी बड़ी सौगात, CM योगी ने PM मोदी का जताया आभार, कहा- रोजगार के नए अवसर मिलेंगे

UP News: लखनऊ। केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को मेट्रो रेल परियोजना के फेज-1B के लिए ₹5,801 करोड़ की मंजूरी देकर एक बड़ी सौगात दी है। इस परियोजना से लखनऊ की यातायात व्यवस्था को न केवल सुगम बनाया जाएगा, बल्कि रोजगार, पर्यटन और निवेश के नए अवसर भी सृजित होंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मंजूरी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय कैबिनेट का आभार व्यक्त किया है।
UP News: लखनऊ मेट्रो फेज-1B की खासियतें
केंद्रीय कैबिनेट ने लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना के फेज-1B को मंजूरी दी। इस परियोजना की कुल लंबाई 11.165 किलोमीटर होगी, जिसमें 12 स्टेशन शामिल होंगे। इनमें 7 स्टेशन भूमिगत और 5 स्टेशन एलिवेटेड होंगे। यह परियोजना शहर के विभिन्न हिस्सों को जोड़कर आवागमन को और आसान बनाएगी।
UP News: CM योगी ने जताई खुशी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मंजूरी को ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट द्वारा लखनऊ मेट्रो फेज-1B के लिए ₹5,801 करोड़ की स्वीकृति एक स्वागतयोग्य निर्णय है। यह परियोजना न केवल लखनऊ की यातायात व्यवस्था को और मजबूत करेगी, बल्कि आर्थिक, सामाजिक और व्यावसायिक विकास को भी बढ़ावा देगी।"
UP News: रोजगार और पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
CM योगी ने अपने बयान में कहा कि यह परियोजना लखनऊ के लिए एक गेम-चेंजर साबित होगी। यह मेट्रो नेटवर्क शहर के विभिन्न आर्थिक और सामाजिक केंद्रों को जोड़ेगा, जिससे स्थानीय व्यापार, पर्यटन और निवेश के नए अवसर खुलेंगे। साथ ही, इस परियोजना से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से हजारों रोजगार के अवसर सृजित होंगे।