Raipur City News: रायपुर नगर निगम: आज तय होगा नेता प्रतिपक्ष, 8 महीने से चल रहा विवाद खत्म होने की उम्मीद

Raipur City News: रायपुर: रायपुर नगर निगम में पिछले आठ महीनों से चल रहा नेता प्रतिपक्ष का विवाद मंगलवार को ख़त्म होने की उम्मीद है। निगम सभापति सूर्यकांत राठौर ने पांच कांग्रेस पार्षदों जिन्होंने पहले इस्तीफा दिया था को मंगलवार शाम 4 बजे बैठक के लिए बुलाया है। माना जा रहा है कि इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष के नाम पर अंतिम मुहर लग जाएगी।
Raipur City News: पिछले गुरुवार को प्रस्तावित बैठक पार्षद जयश्री नायक, रोनिता प्रकाश जगत और दीप मनीराम साहू की अनुपस्थिति के कारण स्थगित हो गई थी। इसके बाद पार्षद संदीप साहू ने नई तारीख की मांग की, जिसके लिए 23 सितंबर तय किया गया। रविवार को संदीप साहू सहित चार अन्य महिला पार्षदों के पति पुरी गए थे, लेकिन सोमवार को वे लौट आए। कयास हैं कि ये पार्षद एकजुट रह सकते हैं, जिससे संदीप साहू को बहुमत का समर्थन मिलने की संभावना प्रबल है। सभापति सूर्यकांत ने स्पष्ट किया कि मंगलवार को यह विवाद सुलझ जाएगा।
Raipur City News: विवाद की शुरुआत
निगम चुनाव के बाद जिला कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे ने संदीप साहू को नेता प्रतिपक्ष घोषित किया था। लेकिन प्रदेश कांग्रेस ने आकाश तिवारी का नाम सूची में शामिल किया, जिससे विवाद बढ़ा। संदीप के समर्थन में पांच पार्षदों ने इस्तीफा दिया था, जिसे बाद में दबाव में वापस लेना पड़ा।