CG News : नाले में डूबने से दो चचेरी बहनों की मौत, गांव में छाया मातम

- Rohit banchhor
- 23 Sep, 2025
इस दुखद घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में मातम पसरा हुआ है।
CG News : मुंगेली। जिले के ग्राम चिरौटी में एक हृदयविदारक घटना ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया। टेसूआ नाले में नहाने गई दो चचेरी बहनों, 6 वर्षीय रबिया जोशी और 7 वर्षीय अंकिता जोशी की डूबने से मौत हो गई। इस दुखद घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में मातम पसरा हुआ है।
जानकारी के अनुसार, रबिया जोशी कक्षा पहली और अंकिता जोशी कक्षा दूसरी गांव की दो अन्य बच्चियों के साथ टेसूआ नाले में नहाने गई थीं। यह नाला गर्मियों में बच्चों के लिए खेलने का स्थान रहा है, लेकिन इस बार यह काल का गाल बन गया। नहाते समय दोनों बहनें पानी में फिसलकर गहरे हिस्से में चली गईं। साथ गई अन्य बच्चियों ने चीख-पुकार मचाई और गांव की ओर दौड़कर ग्रामीणों को सूचना दी।
ग्रामीणों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बच्चियों को नाले से बाहर निकाला, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। उन्हें अस्पताल ले जाने की कोशिश की गई, लेकिन दोनों की मौत हो चुकी थी। सरगांव थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मर्ग कायम किया और पंचनामा प्रक्रिया पूरी करने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।