Azam Khan: आजम खां दो साल बाद जेल से रिहा, भारी सुरक्षा के बीच निकले

Azam Khan: सीतापुर: मंगलवार को करीब 12:20 बजे जिला कारागार से 23 माह बाद आजम खां को रिहाई मिली। रिहाई के बाद वे दो गाड़ियों के काफिले के साथ रवाना हुए। पहली गाड़ी में आजम खां अपने पुत्र अदीब, अब्दुल्ला, प्रतिनिधि और दो अन्य के साथ सवार हुए, जबकि दूसरी गाड़ी में उनका सामान किताबें, कपड़े और अन्य जरूरी सामग्री लादा गया।
Azam Khan: रिहाई से पहले सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही। एलआईयू, ड्रोन टीम और पीएसी के जवान तैनात रहे, जबकि एएसपी उत्तरी आलोक सिंह, प्रशिक्षु आईपीएस विनायक भोंसले और आठ थानों की फोर्स मौजूद रही। ओवर ब्रिज पर जमा समर्थकों को पुलिस ने हटाया। रिहाई के लिए रामपुर एमपी-एमएलए कोर्ट में 3-3 हजार रुपये के दो जुर्माने जमा होने के बाद आधिकारिक मेल जेल पहुंची, जिसके बाद आजम खां को रिहा किया गया।
Azam Khan: सुबह 5 बजे से समाजवादी पार्टी के समर्थक और विधायक अनिल वर्मा जेल के बाहर जुटने लगे, जिसके बाद सुरक्षा बढ़ाई गई। अदीब खां सुबह सवा सात बजे जेल पहुंचे, लेकिन बयान देने से इनकार कर गए। आजम पर 104 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें 93 रामपुर से हैं, सभी में उन्हें जमानत मिल चुकी है। सांसद रुचिवीरा ने कहा, "न्यायपालिका का धन्यवाद, आजम साहब के निर्देश पर आगे की रणनीति बनेगी।"