MP News : फर्जी बाबा पर ग्रामीणों का गंभीर आरोप, मंदिर पर कब्जा और महिलाओं को देखकर हो जाता है नग्न, पुलिस ने शुरू की जांच

MP News : ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के निरावली गांव में एक कथित फर्जी बाबा के खिलाफ ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दर्ज की है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि शिवराम उर्फ टाटवाला बाबा ने गांव के प्राचीन मंदिर पर कब्जा कर लिया है और महिलाओं के साथ अश्लील व्यवहार करता है। इसकी हरकतों से तंग आकर गांव की महिलाओं ने मंदिर जाना तक छोड़ दिया है।
MP News : शिकायत के अनुसार, बाबा मंदिर में आने वाली महिलाओं पर बुरी नजर रखता है और उनके सामने नग्न हो जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि बाबा का आपराधिक इतिहास रहा है, और उसके खिलाफ 2019 में मुरैना जिले के नूराबाद थाने में धारा 377 (अप्राकृतिक यौनाचार) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज है। इसके अलावा, बाबा पर शराब, गांजा और स्मैक की तस्करी में शामिल होने का भी आरोप है। ग्रामीणों का कहना है कि बाबा की इन गतिविधियों से गांव की बहन-बेटियां असुरक्षित हैं।
MP News : ग्रामीणों ने पुलिस से मांग की है कि बाबा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और मंदिर को उसके कब्जे से मुक्त कराया जाए। शिकायत मिलने के बाद सीएसपी नरेंद्र सिंह सिकरवार ने त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है और दोषी के खिलाफ उचित कानूनी कदम उठाए जाएंगे।