MP News : आउटर में मालगाड़ी पटरी से उतरी, कटनी-सिंगरौली रूट की कई ट्रेनें प्रभावित

MP News : कटनी : मध्य प्रदेश के कटनी रेलवे स्टेशन के आउटर में एक मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और राहत व सुधार कार्य शुरू कर दिया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन कटनी-सिंगरौली रेल मार्ग पर कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ।
MP News : जानकारी के अनुसार, मालगाड़ी के कुछ डिब्बे कटनी रेलवे स्टेशन के आउटर क्षेत्र में अचानक डिरेल हो गए। हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। रेलवे की टीमें पटरी को दुरुस्त करने और मालगाड़ी को वापस ट्रैक पर लाने में जुटी हैं। इस घटना से कटनी-सिंगरौली रेल खंड पर ट्रेनों की आवाजाही बाधित हुई, जिसके चलते कई यात्री ट्रेनें देरी से चल रही हैं या रद्द कर दी गई हैं।
MP News : रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से धैर्य रखने और वैकल्पिक व्यवस्थाओं का लाभ उठाने की अपील की है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि स्थिति को जल्द सामान्य कर लिया जाएगा। इस हादसे ने एक बार फिर रेलवे ट्रैक की मेंटेनेंस और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं।